Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Review Ratings: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को समीक्षकों से मिले इतने स्टार

Fanney Khan Review Ratings: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को समीक्षकों से मिले इतने स्टार

Fanney Khan Movie Review Ratings: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फन्ने खान को फिल्म समीक्षकों से मिले जुले रिव्यू मिले हैं.

Advertisement
Anil Kapoor Aishwarya Rai bachchan Rajkummar rao starrer Fanney Khan movie Review rating
  • August 3, 2018 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Fanney Khan Review Ratings अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान आज रिलीज हो चुकी है. अतुल मांजेरकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म फन्ने खान को लेकर सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यू मिले हैं. वहीं फन्ने खान को लेकर क्रिटिक्स के रिव्यू और रेटिंग आने शुरू हो गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, SpotboyE, अमर उजाला, बॉलीवुड लाइफ, Koimoi, filmibeat और टाइम्स नाउ जैसे कई मीडिया साइटों पर फन्ने खान के रिव्यू और रेटिंग ही छाए हुए हैं. अनुमान है कि फन्ने खान बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ के आस पास बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है.

फन्ने खान में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के अभिनय को भी खूब सराहा जा रहा है. फन्ने खान का मोहब्बत, हल्का हल्का, तेरे जैसा तू है, बदन पर सितारें लपेटे हुए, अच्छे दिन गाने पहले ही यूट्यूब पर हिट हो चुके हैं. इसके अलावा फन्ने खान के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. फन्ने खान फिल्म रिव्यू की बाते करें तो फन्ने खान एक म्यूजिक ड्रामा फिल्म है जो कि बाप-बेटी के भावात्मक रिस्तों पर आधारित है. फन्ने खान में ऐश्वर्या राय बच्चन बेबी सिंह के किरदार में नजर आ रही हैं जो कि एक मशहूर सिंगर है. 

इसके अलावा फन्ने खान में राजकुमार राव भी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव ऐश्वर्या राय के साथ इश्क फरमाते दिख रहे हैं. राजकुमार राव पहली बार पर्दे पर वर्ल्ड ब्यूटी ऐश्वर्या राय के साथ रुपहले पर्दे पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

 Fanney Khan Movie Review Ratings

Filmfare 

फिल्मफेयर (Filmfare) ने अनिल कपूर ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान को 3 स्टार दिए हैं. 

Times Of India

अनिल कपूर की फन्ने खान को टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI)  ने 3.5 स्टार दिए हैं.

Jansatta
हिंदी वेबसाइट जनसत्ता (Jansatta) ने अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान को 3.5 स्टार दिए हैं.

Times now news

timesnownews.com अंग्रेजी वेबसाइट ने अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय का फन्ने की फिल्म फन्ने को दिए 2.5 स्टार दिए हैं. 

Pinkvilla

मशहूर बॉलीवुड वेबसाइट पिंकविला ने फिल्म फन्ने खान को केवल 2 स्टार ही दिए हैं. 

Fanney Khan Social Media Reaction LIVE Updates: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव की फन्ने खान को फैन्स ने दिेए 5 स्टार

Fanney Khan Celeb Reaction Live Update: शाहरुख खान, आमिर खान समेत इन सितारों ने अनिल कपूर की फन्ने खान को बताया शानदार

Fanney Khan Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खां का चला जादू, पहले दिन कमाए 12 करोड़

 

 

 

Tags

Advertisement