Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Poster: ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां का नया पोस्टर रिलीज, शुक्रवार को आएगा ट्रेलर

Fanney Khan Poster: ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां का नया पोस्टर रिलीज, शुक्रवार को आएगा ट्रेलर

Fanney Khan Poster: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘फन्ने खां’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फन्ने खां फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज होगा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. फन्ने खां में ऐश्वर्या राय मशहूर सिंगर का रोल अदा कर रही हैं.

Advertisement
Fanney Khan Poster
  • July 5, 2018 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म फन्ने खां का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. अतुल माजेंकर द्वारा डायरेक्टिड फिल्म फन्ने खां के नए पोस्टर में अनिल कपूर, राज कुमार राव और ऐश्वर्या राय नजर आ रहे है. इस पोस्टर के साथ फिल्ममेकर्स ने जानकारी दी है कि फन्ने खां के ट्रेलर शुक्रवार 6 जुलाई को रिलीज होगा. बता दें इससे पहले भी फन्ने खां के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. फिल्ममेकर्स ऐश्वर्या के लुक को पहले ही उजागर कर चुके हैं.

फन्ने खां के नए पोस्टर में ऐश्वर्या राय सोफे में बैठी हुई नजर आ रही हैं. ऐश के साथ उनके को एक्टर अनिल कपूर और दूसरी साइड राज कुमार राव खड़े दिख रहे हैं. इस पोस्टर में अनिल कपूर को पहचान पाना काफी मुश्किल है. पोस्टर में राजकुमार राव ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है. इस पोस्टर एक चीज कॉमन है वह है ऐश्वर्या राय का जबरदस्त अंदाज. इस पोस्टर को अनिल कपूर ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि हर चीज प्यार और वॉर में जायज होती है.

गौरतलब है कि फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दिव्या दत्ता भी नजर आने वाली हैं. यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. जिसमें ऐश्वर्या राय मशहूर सिंगर का रोल अदा कर रही हैं. दर्शक 17 साल बाद फन्ने खां में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इससे पहले दोनों ने सन् 2000 में आई फिल्म हमारा दिल आपके पास है और ताल में नजर आई थी. वहीं ऐश्वर्या आखिरी बार ए दिल है मुश्किल और सरबजीत थी.

क्या पिता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म रणबीर कपूर की संजू त्रिशला दत्त को इस वजह नहीं आई पसंद ?

सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर सुनते ही अक्षय कुमार तुंरत पहुंचे न्यूयॉर्क, अभिनेत्री से की मुलाकात

Tags

Advertisement