Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Celeb Reaction: शाहरुख खान, आमिर खान ने अनिल कपूर की फन्ने खान को बताया शानदार

Fanney Khan Celeb Reaction: शाहरुख खान, आमिर खान ने अनिल कपूर की फन्ने खान को बताया शानदार

Fanney Khan Celeb Reaction: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फन्ने खान को लेकर शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक कई बॉलीवुड दिग्गजों ने शानदार रिव्यू है.

Advertisement
Shah Rukh Khan to Aamir Khan these bollywood celeb reactions on Anil Kapoor Aishwarya rai Bachchan Fanney Khan
  • August 3, 2018 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्नें खान आज यानि 3 अगस्त को सिनेमघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की रिलीज के साथ ही फन्ने खान को लेकर बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान पर बात करते हुए खुद शाहरुख खान, आमिर खान जैसे बड़े-बड़े सितारों ने इसे शानदार बताया है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.

फिल्म फन्ने खान की कहानी बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित है. फन्ने खान अनिल कपूर फिल्म में अपनी बेटी के सपनों को पूरा करना चाहते हैं और उसे बेबी सिंह यानि ऐश्वर्या राय की तरह मशहूर सिंगर बनते देखना चाहते हैं. लेकिऩ अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण बेटी के सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या फिल्म में एक फेमस सिंगर की भूमिका में है.

Fanney Khan Celebs Reaction Live Update:-

बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी अदाकारा मल्लिका शेरावत ने भी अनिल कपूर को फन्ने खान के लिए बधाई दी है

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी फन्ने खान की पूरी टीम का शुभकामनाएं दी हैं

https://twitter.com/rajcheerfull/status/1024744348288774144

 

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान की जमकर तारीफ की है.

फन्ने खान पर बात करते हुए अनिल कपूर के साथ आमिर खान ने कुछ इस तरह की मस्ती. आमिर खान ने फन्ने खान को बताया शानदार.

ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने अनिल कपूर ले बात करते हुए उन्हें शानदार बताया है.

Fanney Khan Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खां का चला जादू, पहले दिन कमाए 12 करोड़

Fanney Khan: आमिर खान और शाहरुख खान ने अनिल कपूर को बताया अपना फन्ने खान, कही ये बड़ी बातें

Tags

Advertisement