Fanney Khan Box Office Collection Day 2 : फन्ने खान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत की. फिल्म में राजकुमार राव और अनिल कपूर का अभिनय सभी को पसंद आ रहा है वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के ग्लैमर लुक हा हर कोई दीवाना हो गया है. फिल्म की कमाई आगे तेजी लाती है या नहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Fanney Khan Box Office Collection Day 2 Live Update : ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म में हालांकि सभी किरदारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही हैं. अनिल कपूर और राजकुमार राव अभिनय के उस्ताद हैं ये बात उन्होंने फन्ने खान में साबित कर दी है वहीं ऐश्वर्या राय फिल्म में काफी ग्लैमरस लगी है लेकिन फिल्म की कहानी और किरदारों के बेहतरीन अभिनय के बावजूद फन्ने खान पहले दिन अच्छी कमाई करने में कामयाब नहीं रही. फन्ने खान ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म से 5 से 6 करोड़ के कमाई की उम्मीद है.
बता दें फन्ने खान एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी का सिंगर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है. एक पिता के किरदार को अनिल कपूर ने बाखुबी निभाया है तो वहीं उनकी बेटी के किरदार में अभिनेत्री पीहू नजर आ रही हैं. बेटी का सपना पूरा करने में अनिल कपूर को एक बड़ी बाधा का सामना करना पड़ा है और वो है बेटी का मोटापा. बेटी लता का कई मंच पर मजाक बनने के बाद अनिल कपूर भी काफी निराश हो जाते हैं और फिर वो फिल्म में सिंगर बनी ऐश्वर्या राय को किडनैप कर लेते हैं. इस काम में अनिल कपूर की मदद राज कुमार राव करते हैं. फिल्म की कहानी अच्छी है और किरदारों का अभिनय भी जोरदार है.
#FanneyKhan has an extremely poor start… Fri ₹ 2.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 4, 2018
फन्ने खान का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया फिल्म के निर्देशन की भी तारीफ हो रही है. बता दें फन्ने खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क और इरफान खान की फिल्म कारवां भी रिलीज हुई है. इसलिए भी फन्ने खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाना तेढ़ी खीर साबित होता दिख रहा है. खैर आज फिल्म का दूसरा दिन है तो देखते हैं फिल्म शनिवार और रविवार को कैसी कमाई करती है.
Fanne Khan Movie Review: अब तो मोदी जी ही ला सकते हैं फन्ने खां के अच्छे दिन
फन्ने खान प्रमोशन के दौरान एक महिला ने किया कुछ ऐसा की भड़क उठा ऐश्वर्या राय बच्चन का गुस्सा