Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Box Office Collection Day 1: पहले दिन अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खां ने की 2.5 करोड़ की कमाई

Fanney Khan Box Office Collection Day 1: पहले दिन अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खां ने की 2.5 करोड़ की कमाई

Fanney Khan Box Office Collection Day 1: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज के पहले दिन ही फन्ने खां ने 2.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बॉडी शेमिंग पर आधारित बेटी के सपनों को पूरा करते हुए एक बाप हर कोशिश करता हैं जिससे उसकी बेटी लता भी बेबी सिंह ऐश्वर्या की तरह एक पॉपस्टार बन सके.

Advertisement
fanney khan box office collection day 1
  • August 3, 2018 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्नें खान 3 अगस्त को रिलीज हो गई है. पहले दिन फन्ने खां ने  बॉक्स ऑफिस पर 2. 5 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म बाप बेटी की रिश्ते की अनोखी दास्तां बयान करती हैं. बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अनिल हर सही और गलत तरीके अपनाते है.

आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद अपनी बेटी लता को अपनी फेवरेट सिंगर लता मंगेशकर जैसा बनाना चाहते है. लेकिन लता को तो फेमस पॉपस्टार बेबी सिंह उर्फ ऐश्वर्या राय की तरह एक पॉपस्टार बनना हैं. अपने पापा अनिल की तरह लता अपनी चॉल का छोटा मोटा सिंगर बनकर नहीं रहना चाहती जहां उसके मोटापे का ंमजाक उड़ाया जाता है.

अपने दम पर और इसी मोटे शरीर को पहचान बनाकर लता बेबी सिंह की तरह एक फेमस सिंगर बनकर दिखाना चाहती है. और बेटी को सपने को पूरा करने के लिए अनिल राजकुमार राव के साथ मिलकर ऐश्वर्या को किडनैप करने का प्लान बनाता है. राजकुमार बेबी सिंह का बहुत बड़ा फैन है. फिल्म में अनिल कपूर की बेटी का करिदार ऩिभा रही पीहू संद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है.

फिल्म की स्क्रीनिंग पहले ही हो चुकी हैं जहां बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सितारों ने शिरकत की और अपने अपने असली फन्ने खां के बारें में मीडिया को बताया. फिल्म के गानें पहले ही दर्शकों द्वारा पसंद किए जा रहे  हैं. साथ ही फिल्म में ऐश्वर्या का ग्लैमरस लुक फिल्म की पब्लिसिटी को और बढ़ा रहा है. राजकुमार पहली बार ऐश्वर्या के साथ काम कर रहे हैं. तीनों की केमेस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की लगने का इंतजार कर रहे हैं.

Fanney Khan Movie Review: पिता और बेटी के भावनात्मक रिश्तों की कहानी है अनिल कपूर ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान

Fanney Khan: आमिर खान और शाहरुख खान ने अनिल कपूर को बताया अपना फन्ने खान, कही ये बड़ी बातें

Tags

Advertisement