बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में दंगल एक्टर आमिर खान और किंग खान शाहरुख खान ने अनिल कपूर बातचीत की. इस बातचीत का वीडियो अनिल कपूर ने ट्विटर पर साझा किया जिसमें आमिर खान फन्ने खान फिल्म में पिता की भूमिका में अनिल कपूर की जमकर तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं. अनिल कपूर के लिए आमिर खान ने कहा कि वह ही असल फन्ने खान हैं.
अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो वीडियो पोस्ट किए. पहली वीडियो में शाहरुख खान अनिल कपूर से कहते सुनाई दे रहे हैं कि अनिल कपूर इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दिल वाले लोगों में से एक हैं. शाहरुख खान ने कहा कि अनिल कपूर मेरे फन्ने खान हैं क्योंकि वह इंडस्ट्री के ऐसे लोगों में से हैं जो मुझे बेहद प्यारे हैं और उनसे मिलकर मुझे अपना पन सा लगता है.
वहीं एक अन्य वीडियो में बॉलीवुड के खान आमिर खान ने भी अनिल कपूर को असर फन्ने खां बताया. आमिर खान ने कहा कि जब वह विंबलडन टेनिस खेल देखते हैं तो उस समय उनका फन्ना खान रोजर फेडरर बन जाता है. इसी तरह आपकी लगन और ऊर्जा की वजह से फिल्मों के असल फन्ने खां आप हैं. बता दें अनिल कपूर इन दिनों अपने फिल्म फन्ने खां के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने कई सालों के बाद ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन साझा की. इस फिल्म में अनिल कपूर पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…