Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फन्ने खां से सामने आया नया पोस्टर, अनिल कपूर ने कहा- मेरे अच्छे दिन कब आएंगे

फन्ने खां से सामने आया नया पोस्टर, अनिल कपूर ने कहा- मेरे अच्छे दिन कब आएंगे

Fanney Khan Achche Din song poster: फिल्म फन्ने खां से नया पोस्टर रिलीज किया गया है. अनिल कपूर अपने ऑटो के बाहर खड़े है और पोस्टर पर लिखा है कि मेरे अच्छे दिन कब आएंगे. फिल्म फन्ने खां में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
Aishwarya Rai Bachchan, Anil Kapoor and Raj Kumar Rao fanney khan song out soon
  • July 18, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां का नया पोस्टर जारी किया किया गया है. पोस्टर में अनिल कपूर अपने ऑटो के आगे खड़े हैं. पोस्टर पर लिखा है मेरे अच्छे दिन कब आएंगे. दरअसल यह फिल्म के नए गाने का नाम है जो जल्द ही रिलीज होगा. पोस्टर पर गाने को रिलीज को लेकर कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन फिल्म का यह गाना जल्द ही रिलीज होगा.

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. फिल्म अनिल कपूर ऐसे पिता के किरदार में है जो अपनी बेटी को सिंगर बनाना चाहते है लेकिन अपनी बेटी के सपने को पुरा करने के लिए उन्हें पैसे की जरूरत होती है जिसके लिए वह कोई भी करने को तैयार हो जाते हैं, वहीं फिल्म ऐश्वर्या राय पॉप स्टार के किरदार में नजर आएंगी, जिनको फिल्म में किडनैप कर लिया जाता है, वहीं राजकुमार राव ऐश्वर्या राय यानी सिंगर के बहुत बड़े फैन होते है. फिल्म में ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाया जाएगा.

ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. फन्ने खां में राजकुमार राव पहली बार ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव और अनिल कपूर स्टार्र फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज होगी.

फन्ने खां से सामने आया नया पोस्टर, अनिल कपूर ने कहा- मेरे अच्छे दिन कब आएंगे

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

 

 

Tags

Advertisement