नई दिल्ली. इन दिनों कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में वे गुजरात के अहमदाबाद में जनता के बीच पहुंच गए. जहां उनके एक फैन ने भीड़ से निकलकर उन्हें गले लगा लिया और रोने लगा. भावुक प्रशंसक ने कपिल को एक तोहफा भी दिया. इस व्यक्ति के साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर कपिल ने लिखा कि- मैं तुम्हारा नाम तो नहीं जानता भाई लेकिन खूबसूरत तोहफे के लिए घन्यवाद…फिर मिलेंगे…ढेर सारा प्यार.
कपिल के इस पोस्ट पर लोगों ने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दीं और कमेंट में कपिल के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की. बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए मशहूर हुए कपिल शर्मा के पास बड़ी फैन फॉलोविंग है. हालांकि बीच में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ विवाद के चलते कपिल शर्मा को न सिर्फ काफी आलोचना झेलनी पड़ी बल्कि उनका शो भी बंद हो गया. मामले को लेकर कपिल अब तक सोशल मीडिया समेत कई बार सबके सामने सुनील से माफी भी मांग चुके हैं लेकिन सुनील ने पूरी तरह है उनका साथ छोड़ दिया है.
वहीं अब वे इशिता दत्त के साथ आ रही अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ की रिलीज के इंतजार में हैं और इसी के प्रचार प्रसार के लिए वे जगह जगह जाकर अपने फैंस से मुलाकात कर रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है. बता दें कि इससे पहले भी फिल्म ‘किस किससे प्यार करूं’ के जरिए बॉलीवुड में किस्मत आजमा चुके कपिल को असफलता ही हाथ लगी थी.
फिरंगी में कपिल शर्मा की हिरोइन इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ संग लिए सात फेरे
कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, फिरंगी के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेगा कॉमेडी किंग
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…