Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TV Celebs: टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां बिखेर चुकी हैं, साउथ फिल्मों में अपना जलवा

TV Celebs: टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां बिखेर चुकी हैं, साउथ फिल्मों में अपना जलवा

मुंबई: टीवी के के जाने-माने एक्टर्स हमेशा बड़े पर्दे की ओर अपना रुख करते हैं. ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और फिल्मों में काम करने के लिए इन टीवी स्टार्स की आखिरी या इकलौती मंजिल सिर्फ बॉलीवुड फिल्में ही नहीं होती हैं. हालांकि कई […]

Advertisement
TV Celebs:
  • October 23, 2023 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: टीवी के के जाने-माने एक्टर्स हमेशा बड़े पर्दे की ओर अपना रुख करते हैं. ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और फिल्मों में काम करने के लिए इन टीवी स्टार्स की आखिरी या इकलौती मंजिल सिर्फ बॉलीवुड फिल्में ही नहीं होती हैं. हालांकि कई स्टार्स साउथ सिनेमा की तरफ भी अपना रुख मोड़ लेते हैं. तो आज हम आपको कुछ टीवी की दुनिया की ऐसी ही चर्चित अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले है.

Famous TV Actresses Who Have Worked in South Indian Films

अनीता हसनंदानी

टीवी की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार अनिता हसनंदानी साउथ इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. बता दें कि अनीता ने बहुत से लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया है. हालांकि सबसे ज्यादा पहचान उन्हें ‘काव्यांजलि’ में अंजलि नंदा का किरदार प्ले करके मिली थी. बता दें टीवी के अलावा अनीता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और इसके अलावा वो तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

अविका गौर

टीवी सीरियल शोज ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर भी साउथ इंडस्ट्री में भी अपना नाम कर चुकी हैं. बता दें कि टीवी शो में छोटी-सी दिखने वाली अविका ने तेलुगु फिल्म ‘उय्यला जम्पला’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. हालांकि इसके बाद उन्होंने तेलुगु की तीन और फिल्मों में काम किया है.

श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या टीवी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं. हालांकि श्रद्धा ने भी कई साउथ फिल्मों में काम किया है. जिनमें ‘कलवानिन कढाली’ और ‘रोमियो’ जैसी साउथ फिल्में शामिल हैं और श्रद्धा आर्या ’तुम्हारी पाखी’, ’मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ और ’ड्रीम गर्ल’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.

नीति टेलर

डायरेक्टर एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आईं अभिनेत्री नीति टेलर ‘मेम वयासुकु वाचम’ और ‘पेल्ली पुस्तकं’ जैसी कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि नीति टेलर क्राइम थ्रिलर ‘गुलाम’ और ‘इश्कबाज’ जैसे की शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

Bollywood Celebs: ये सितारे बॉलीवुड में अपने खराब फैशन सेंस को लेकर फैंस के बीच हुए ट्रोल

Advertisement