Advertisement

Varun-Lavanya Reception: वरुण और लावण्या के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए ये सितारे

मुंबई: साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इस कपल ने सात फेरे लिए है. हालांकि इस जोड़े ने इटली के टस्कनी के बोर्गो सैन फेलिस में 3 दिन तक अपने वेडिंग फंक्शन को एन्जॉय किया है. […]

Advertisement
Varun-Lavanya Reception: वरुण और लावण्या के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए ये सितारे
  • November 6, 2023 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इस कपल ने सात फेरे लिए है. हालांकि इस जोड़े ने इटली के टस्कनी के बोर्गो सैन फेलिस में 3 दिन तक अपने वेडिंग फंक्शन को एन्जॉय किया है. बता दें कि लावण्या और वरुण ने अपनी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी थी, और अब इंडिया लौटने के बाद लावण्या और वरुण ने हैदराबाद में अपनी रिसेप्शन पार्टी रखी है, जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

शामिल हुए ये सितारे

न्यूली वेड कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए थे.अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की खुशियों में साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए थे. साथ ही 5 नवंबर यानि कल हैदराबाद के एन कन्वेंशन सेंटर में इस कपल का रिसेप्शन हो रहा है. जिसमें बहुत-सी हस्तियां शामिल हुई है. बता दें कि वेडिंग रिस्पेशन के लिए न्यूली वेड लावण्या त्रिपाठी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहन, मांग में सिंदूर लगाया था और वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को वरुण तेज और लावण्या की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही थी

VarunLav : వ‌రుణ్‌తేజ్‌-లావ‌ణ్య‌ల రిసెప్ష‌న్‌లో సెల‌బ్రిటీల సంద‌డి (ఫోటోలు)  | Varun Tej and Lavanya Tripathi wedding reception PHoto Gallery - Sakshi
वरुण और लावण्या के वेडिंग रिसेप्शन में नागा चैतन्य, नागा बाबू कोनिडेला, पद्मजा कोनिडेला और भारतीय बेडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप, चिरंजीवी , पवन कल्याण, साई धरम तेज, अल्लू अर्जुन और नितिन सहित कई और हस्तियां पहुंचीं. बता दें कि वेडिंग रिसेप्शन की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Kl Rahul ने पत्नी Athiya Shetty के लिए लिखा खास नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Advertisement