बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपनी आवाज से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाले कनाडा के पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने सगाई कर ली है. जस्टिन ने अमरीकी मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई की है. मनोरंजन वेवसाइट टीएनएन के मुताबिक बीबर ने बहामाज के एक रिजार्ट में हैली को प्रपोज किया और हेली ने उनका प्रपोजल एक्सेपट कर लिया.
सीएनएन और एंटरटेनमेंट न्यूज ने भी दोनों की सगाई की खबर की पुष्टि की है. जस्टिन बीबर के परिवार वाले ऑनलाइन जश्न मनाते हुए भी नजर आए हैं. जस्टिन के पिता जेरेमी ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे बीबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, वो आने वाले टाइम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं बीबर की मां पेटिट ने अपने ट्विटर हैंडर पर टविट कर खुशी साझा की है. पेटिट ने लिखा है लव, लव, लव. हालांकि अभी जस्टिन या उनकी टीम की तरफ से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
बता दें कि, लंबे समय से बीबर की गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज थी जब उनका ब्रेकअप हुआ तो बीबर हैली के करीब आए. बीबर की मंगेतर के बारे में बात करें तो वह अमरीकन वोग, मेरी क्लेयर और स्पेनिस मेगजीन हार्पर्स बाजार में नजर आ चुकी हैं.इसके अलावा बाल्डविन कई टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और एड में नजर आ चुकी हैं.
हैली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर स्टीफन बाल्डविन की बेटी हैं. स्टीफन बाल्डविन बार्न ऑन, द फोर्थ जुलाई, द युजुअल सस्पेक्ट्रस और द फिलनस्टोंस इन वाइवा रॉक वेगास जैसी फिल्मों बना चुके हैं. बाल्डविन एक्टर एलेक बाल्डविन की भतीजी हैं. वो फेमस कॉमेडी शो सैटरडे नाइट लाइव पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की नकल करने के लिए जाने जाते हैं. हैली और जस्टिन अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाुंटस पर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. दोनों साथ में क्वालिटी टाईम बिताते नजर आते हैं.
जस्टिन बीबर के धमाल के बाद अब ये इंटरनेशनल सिंगर बिखेरेगा भारत में जलवा
जस्टिन बीबर हुए इंडिया के दीवाने, बोले- आप बेहतरीन लोग हैं, फिर आऊंगा
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…