Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाखों लोगों को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाले जस्टिन बीबर ने कर ली सगाई, ये एक्ट्रेस बनीं उनकी पार्टनर !

लाखों लोगों को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाले जस्टिन बीबर ने कर ली सगाई, ये एक्ट्रेस बनीं उनकी पार्टनर !

फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी गर्लफ्रेंड हैली बाल्डविन से सगाई कर ली है. हैली अमेरिकन मॉडल हैं. हेली और जस्टिन लंबे समय से रिलेशनषिप में थे. हैली और बीबर की सगाई से बीबर के घरवालेें काफी खुश हैं और आनलाइन जशन मना रहे हैं. बीबर के पेरेंटस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सगाई की खुशी जाहिर की है.

Advertisement
Justin-Bieber-engaged
  • July 10, 2018 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपनी आवाज से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाले कनाडा के पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने सगाई कर ली है. जस्टिन ने अमरीकी मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई की है. मनोरंजन वेवसाइट टीएनएन के मुताबिक बीबर ने बहामाज के एक रिजार्ट में हैली को प्रपोज किया और हेली ने उनका प्रपोजल एक्सेपट कर लिया.

सीएनएन और एंटरटेनमेंट न्यूज ने भी दोनों की सगाई की खबर की पुष्टि की है. जस्टिन बीबर के परिवार वाले ऑनलाइन जश्न मनाते हुए भी नजर आए हैं. जस्टिन के पिता जेरेमी ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे बीबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, वो आने वाले टाइम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं बीबर की मां पेटिट ने अपने ट्विटर हैंडर पर टविट कर खुशी साझा की है. पेटिट ने लिखा है लव, लव, लव. हालांकि अभी जस्टिन या उनकी टीम की तरफ से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है

बता दें कि, लंबे समय से बीबर की गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज थी जब उनका ब्रेकअप हुआ तो बीबर हैली के करीब आए. बीबर की मंगेतर के बारे में बात करें तो वह अमरीकन वोग, मेरी क्लेयर और स्पेनिस मेगजीन हार्पर्स बाजार में नजर आ चुकी हैं.इसके अलावा बाल्डविन कई टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और एड में नजर आ चुकी हैं.

हैली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर स्टीफन बाल्डविन की बेटी हैं. स्टीफन बाल्डविन बार्न ऑन, द फोर्थ जुलाई, द युजुअल सस्पेक्ट्रस और द फिलनस्टोंस इन वाइवा रॉक वेगास जैसी फिल्मों बना चुके हैं. बाल्डविन एक्टर एलेक बाल्डविन की भतीजी हैं. वो फेमस कॉमेडी शो सैटरडे नाइट लाइव पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की नकल करने के लिए जाने जाते हैं. हैली और जस्टिन अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाुंटस पर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. दोनों साथ में क्वालिटी टाईम बिताते नजर आते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk-c04eH_oU/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bk8gzzAAUHO/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bk_wD2NAQdB/?utm_source=ig_embed

जस्टिन बीबर के धमाल के बाद अब ये इंटरनेशनल सिंगर बिखेरेगा भारत में जलवा

जस्टिन बीबर हुए इंडिया के दीवाने, बोले- आप बेहतरीन लोग हैं, फिर आऊंगा

Tags

Advertisement