• होम
  • मनोरंजन
  • Honey Singh-Sonakshi: 9 साल बाद एक बार फिर दिखेंगी सोनाक्षी और हनी सिंह की जोड़ी

Honey Singh-Sonakshi: 9 साल बाद एक बार फिर दिखेंगी सोनाक्षी और हनी सिंह की जोड़ी

मुंबई: मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बता दें कि उन्होंने अपने करियर में बहुत से चार्टबस्टर हिट दिए हैं. हालांकि 9 साल पहले उनका सॉन्ग देसी कलाकार आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. हालांकि इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा […]

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह
inkhbar News
  • September 30, 2023 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बता दें कि उन्होंने अपने करियर में बहुत से चार्टबस्टर हिट दिए हैं. हालांकि 9 साल पहले उनका सॉन्ग देसी कलाकार आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. हालांकि इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं और यूट्यूब पर आज भी मौजूद इस गाने के लोग दीवाने हैं. बता दें कि रैपर यो यो हनी सिंह, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ 9 साल बाद फिर साथ काम करते नज़र आने वाले है.

Watch Official Teaser: Desi Kalakaar Song | Yo Yo Honey Singh | Sonakshi Sinha – BMS | Bachelor of Management Studies Unofficial Portal
बता दें कि इस गाने का एक टीजर रिलीज हो चुका है और इस गाने को यो यो हनी सिंह ने गाया है. बता दें कि इसे रोनी अजनाली और गिल मछराई ने लिखा है और इसका म्यूजिक बास योगी जी ने दिया है. हालांकि टीजर में दिखाया गया है कि हनी सिंह जेल में होते हैं और बाहर आते ही अपने दोस्त से सोनाक्षी के बारे में पूछते है और इस पर उनका दोस्त बताता है कि 3 साल पहले ही उसकी शादी हो चुकी है, इसके बाद भी हनी सिंह उससे मिलने निकल पड़ते है. गाने के टीजर को लोग इतना पसंद कर रहे हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि सॉन्ग सुपरहिट होने वाला है.

आखिर कब रिलीज होगी इनकी सॉन्ग

सिंगर यो यो हनी सिंह के सॉन्ग ‘कलास्टार’ की आधिकारिक रिलीज डेट की एलान कर दी है. बता दें कि सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर गाने का एक नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए कैप्शन लिखा कि ‘कालास्टार 15 अक्टूबर की तारीख सेव कर लें. हालांकि प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद!!’. साथ ही इस पोस्ट से पता लगाया जा सकता है कि गाना 15 अक्टूबर को आने वाला है. पोस्टर की बात करें तो सोनाक्षी को सिंह की ओर बंदूक ताने हुए उन्हें देखा जा सकता है.

ईशा गुप्ता ने किया कास्टिंग काउच पर खुलकर बात, कहा- ‘एक नहीं बल्कि दो बार…