• होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar: करण जौहर ने बताया की क्यों पड़ी थी माँ से डांट

Karan Johar: करण जौहर ने बताया की क्यों पड़ी थी माँ से डांट

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्माता करण जौहर रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. करण का ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 अक्तूबर यानी कल से शुरू होने वाला है. बता दें कि निर्माता अक्सर अपने जीवन से जुड़े किस्सों को फैंस के साथ साझा करते […]

Karan Johar:
  • October 25, 2023 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्माता करण जौहर रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. करण का ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 अक्तूबर यानी कल से शुरू होने वाला है. बता दें कि निर्माता अक्सर अपने जीवन से जुड़े किस्सों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हालांकि इस बीच करण जौहर ने एक चैट शो में अपने बचपन के किस्से को शेयर किया है.

Karan Johar recalls the only time he got a 'whack' from his mother, how it  inspired a scene in Kabhi Khushi Kabhie Gham | Bollywood News - The Indian  Express
बचपन में मां से पड़ती थी डांट

निर्माता ने अपने बचपन के किस्से को याद करते हुए बताया कि 12 साल की उम्र में वो अपने जूते के फीते भी नहीं बांध पाते थे. हमेशा इस बात को लेकर उन्हें अपनी मां हीरू जौहर से डांट पड़ती थी. साथ ही करण ने कहा ‘कभी खुशी कभी गम के उस दृश्य में वो मैं ही था. हालांकि जिसमें जूते के फीते न बांध पाने की क्षमता नहीं थी. दरअसल मुझे अपनी मां से केवल इसलिए डांट खानी पड़ी क्योंकि 12 साल की उम्र में मैं अपने जूते के फीते नहीं बांध पाता था’.

करण जौहर ने बताया कि उनकी परवरिश शुरू से ही बहुत आरामदायक रही है लेकिन उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था. जब करण को अपनी मां हीरू जौहर से डांट मिली है. हालांकि करण ने अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक सीन से बचपन के इस किस्से को जोड़ा है.

Maisa Abdel Hadi: गाजा पर पोस्ट कर बुरी फंसीं मैसा अब्देल हासी हुई गिरफ्तार