मुंबई: हॉलीवुड के मशूहर एक्टर सर माइकल गैंबोन का निधन हो गया है. फिल्म हैरी पॉटर में हॉगवर्ट्स हेडमास्टर का किरदार निभाने वाले माइकल गैंबोन ने 82 साल की उम्र में अस्पताल में अंतिम सांस ली है. एक्टर की पत्नी और बेटे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है.
एक्टर सर माइकल गैंबोन की पत्नी लेडी गैंबोने और बेटे फर्गस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘हमे सर माइकल गैंबोन के निधन की घोषणा करते हुए बहुत ज्यादा दुख हो रहा है. वो एक प्यारे पति और पिता थे’.
दिवंगत अभिनेता की पत्नी और बेटे ने संयुक्त पोस्ट में आगे लिखा है कि सर माइकल गैंबोन का निधन निमोनिया की बीमारी के वजह से हुआ है. इस बीमारी के चलते वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. इस बीच डॉक्टरों ने उन्हें बहुत बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. परिवार ने आगे लिखा है कि सर माइकल ने बहुत ही शांति से 82 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है. हम चाहते हैं कि सभी इस बुरे वक्त में हमारी निजता का सम्मान करें. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया.
बता दें कि सर माइकल गैंबोन हॉलीवुड के उन दिग्गज अभिनेताओं में से थे, उन्होंने थियेटर और फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्होंने पिंटर, बेकेट और एक्बोर्न समेत कई नाटकों में उम्दा काम किया. हालांकि, उनके अधिकतर फैंस उन्हें हैरी पॉटर फिल्म में हॉगवर्ट्स हेडमास्टर की भूमिका निभाने के लिए ही याद करते हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…