Anil kapoor: '12वीं फेल' देख कर अनिल कपूर को याद आए अपने बॉलीवुड में संघर्ष के दिन

मुंबई: प्रसिद्ध फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म 12वीं फेल जिसमें विक्रांत मैसी और मेधा शंकर हैं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और विक्रांत के अभिनय की भी बहुत तारीफ की गई है. हालांकि फिल्म को बॉलीवुड सितारों ने भी पसंद किया है और इसकी सरहाना भी की है. साथ ही अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है. जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म की टीम को सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि इसे देख उन्हें अपने संघर्ष के दिन याद आ गए है.

अनिल कपूर ने कहा

अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म देखी और उन्हें बहुत पसंद आई है. बता दें कि फिल्म में विक्रांत की भूमिका में मनोज शर्मा को देख अनिल को बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिन याद आ गए है. हालांकि अभिनेता ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि “अभी 12वीं फेल देखी और ये पूरी तरह से खुशी की बात थी कि मुझे मेरे संघर्ष के दिनों की याद आ गई है और कितनी बार बाधाओं के बाद भी मुझे रीस्टार्ट बटन दबाना पड़ता था. बता दें कि 12वीं फेल सिर्फ सकारात्मक नहीं है बल्कि दिल को छू लेने वाली फिल्म है लेकिन छोटे से गांव से लेकर सबसे बड़े शहर तक हर किसी के लिए एक प्रेरणा है और रीस्टार्ट को अपने जीवन का आदर्श वाक्य बनाया जा सके.

बता दें कि ये सच्ची कहानी पर आधारित ’12वीं फेल’ उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है. जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं और ये फिल्म उस एक परीक्षा से आगे निकल जाने की कहानी को बताती है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत ना हारने और फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में बॉक्स ऑफिस में 27 अक्तूबर को ही रिलीज हुई थी.

R Madhavan: आर. माधवन को सताने लगी बीमा की चिंता, सोशल मीडिया पर कहा

Tags

12th fail12th fail box office collection12th fail latest updateanil kapooranil kapoor tweet on 12th failvidhu vinod chopravikrant masseyvikrant massey 12th fail
विज्ञापन