मुंबई: प्रसिद्ध फिल्ममेकर करण जौहर का चर्चित चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 लगातार चर्चे में बना हुआ है. बता दें कि शो के हाल ही के एपिसोड में करण के स्टूडेंट्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन शो में पहुंचे. दरअसल दोनों ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने बॉलीवुड […]
मुंबई: प्रसिद्ध फिल्ममेकर करण जौहर का चर्चित चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 लगातार चर्चे में बना हुआ है. बता दें कि शो के हाल ही के एपिसोड में करण के स्टूडेंट्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन शो में पहुंचे. दरअसल दोनों ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उनके साथ ही इस फिल्म में आलिया भट्ट ने भी अपना डेब्यू किया था.
फिल्म निर्देशक करण जौहर ने कहा कि ‘मुझे आलिया को लेकर अभी भी याद है कि जब वो पहली बार आई थीं. हालांकि दोनों ने ही मुझे मैसेज किया था कि आप उन्हें कास्ट नहीं कर सकते है, और आप में से एक ने कहा कि वो बहुत छोटी हैं. मुझे याद है हमने फोटोशूट से इसकी शुरुआत की थी और फोटोशूट के दौरान वो चुपचाप खड़ी रहीं और आप दोनों में से किसी की भी तरफ नहीं देखा था, क्योंकि या तो वो सचेत थीं या फिर शर्मीली थीं, क्योंकि आप लोग मुझे पहले से जानते थे और वो मुझे बिल्कुल भी नहीं जानती थीं’.
बता दें कि फिल्ममेकर करण जौहर ने आगे कहा कि वरुण धवन ने उन्हें अन्य अभिनेत्रियों की कुछ तस्वीरें भेजी थीं,और कहा था कि वो आलिया की जगह उन्हें कास्ट कर सकते है, लेकिन फिल्म में दर्शकों को इन तीनों के बीच की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी, और आज सब कुछ बहुत अलग है तीनो अभिनेता टॉप में आते है. और फैंस भी उन्हें पर्दे पर देखना बहुत पसंद करते है.