नई दिल्ली : मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रंजीत बालकृष्णन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है, जिससे एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में हलचल तेजी से मच गई है। हाल ही में 31 वर्षीय एक्टर ने रंजीत के खिलाफ बेंगलुरु में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया है कि डायरेक्टर ने एक फाइव स्टार होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया। क्या है पूरा मामला, आइए आपको हम बताते हैं।
पुरुष एक्टर ने बताया कि वह रंजीत से पहली बार कोझिकोड में मिला था, जब डायरेक्टर फिल्म ‘बावुथियुडे नामथिल’ की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि रंजीत ने उन्हें दिसंबर 2012 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक होटल में यह कहकर बुलाया कि यहां ऑडिशन है। लेकिन वहां रंजीत ने उन्हें अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। पहले तो एक्टर को लगा कि यह ऑडिशन का हिस्सा है।
तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके डायरेक्टर के खिलाफ इस मामले ने सनसनी मचा दी है। इससे पहले भी रंजीत पर एक बंगाली एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस अभिनेत्री ने ईमेल के ज़रिए कोच्चि पुलिस कमिश्नर को अपनी शिकायत भेजी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि रंजीत ने साल 2009 में उसे फिल्म ‘पलेरी मणिक्यम’ के ऑडिशन के बहाने बुलाया और उसे अभद्र तरीके से छुआ।
रंजीत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने अभिनेत्री को सिर्फ़ ऑडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन बाद में उसकी तबीयत ठीक न होने की वजह से उसे वापस भेज दिया। लेकिन इन आरोपों के बाद जब विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनकी सरकार पर दबाव बनाया तो रंजीत को केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा।
इस घटना के बाद मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की लहर तेज़ हो गई है, जिसकी वजह से समाज के इस हिस्से में यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की ज़रूरत ज़्यादा महसूस की जा रही है। अब देखना ये है कि इस मामले में क्या नया मोड़ सामने आता है।
यह भी पढ़ें :-
कच्चा चबा जाउंगा सलमान मामले से दूर रहो, बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को जान से मारने की दी धमकी
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…