नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं। मंगलवार 3 दिसंबर को उनकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची। उनकी पत्नी के मुताबिक कॉमेडियन शो करने के लिए शहर से बाहर गए थे और उन्होंने कहा था कि वह 3 दिसंबर को वापस आएंगे।
जानकारी के अनुसार पेशे से कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल मुंबई से बाहर शो करने गए थे और उन्हें आज घर लौटना था, लेकिन वे अब तक न तो घर लौटे हैं और न ही सुबह से उनका फोन मिल रहा है. सुनील की पत्नी काफी चिंतित है और लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब कई बार कॉल करने के बाद भी उसका फोन नहीं लग रहा तो उसकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन जाकर सुनील की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है. सुनील पाल के बारे में करीबी लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि सुनील किस शो में गए थे और उन्हें किसने बुलाया था. पुलिस कार्यक्रम के आयोजकों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस सुनील की तलाश कर रही है. वहीं दूसरी ओर सुनील के प्रशंसक उनके सकुशल घर लौटने की दुआ कर रहे हैं।
सुनील पाल ने कई कॉमेडी शो में दर्शकों को खूब हंसाया है. इसके अलावा सुनील पाल ने फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. उन्होंने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘किक’ जैसी हिट फिल्मों में न सिर्फ शानदार एक्टिंग की है बल्कि अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को खूब हंसाया है.
Also read…
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.…
मुंबई: महाराष्ट्र में कल-गुरुवार को महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान…
नई दिल्ली: केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस…
भारत में लगातार यह मांग उठ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के…
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…