Rakesh Roshan: हाइकोर्ट ने राकेश रोशन को धोखाधड़ी के मामले दी राहत, 20 लाख रुपये लौटाने का दिया निर्देश

मुंबई: प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक राकेश रोशन ने 2011 में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और दोनों आरोपियों द्वारा उनसे ठगे गए 50 लाख रुपये में से शेष 20 लाख रुपये वापस करने की मांग की है. ये मामला काफी लंबा चला है, लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने फर्जी सीबीआई अधिकारी घोटाला मामले में […]

Advertisement
Rakesh Roshan: हाइकोर्ट ने राकेश रोशन को धोखाधड़ी के मामले दी राहत, 20 लाख रुपये लौटाने का दिया निर्देश

Shiwani Mishra

  • February 2, 2024 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक राकेश रोशन ने 2011 में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और दोनों आरोपियों द्वारा उनसे ठगे गए 50 लाख रुपये में से शेष 20 लाख रुपये वापस करने की मांग की है. ये मामला काफी लंबा चला है, लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने फर्जी सीबीआई अधिकारी घोटाला मामले में राकेश रोशन को 20 लाख रुपये लौटाने का आदेश दिया है. तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

हाइकोर्ट ने राकेश रोशन को धोखाधड़ी के मामले से दी राहतराकेश रोशन को लौटाए जाएं 20 लाख रुपए', बॉम्बे हाईकोर्ट का निचली अदालत को  निर्देश - Bombay High Court directed Rakesh Roshan return 20 lakh rupees  know what is matter Cheating ntc - AajTak

दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म निर्माता राकेश रोशन से ठगे गए 20 लाख रुपये वापस करने का निर्देश जारी कर दिया है. ये उन 50 लाख में से है, जो 2011 में फिल्म निर्माता से 2 लोगों द्वारा ठग लिए गए थे, और खुद को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) अधिकारी बताया था. साथ ही साल 2011 में राकेश रोशन को 2 लोगों का फोन आया, जिन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उनसे 50 लाख रुपये ठग लिए थे. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म निर्माता राकेश रोशन को 20 लाख रुपये लौटाने का निर्देश दिया है.

20 लाख रुपये लौटाने का दिया निर्देश

बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट ने दो कथित ठगों पर नोटिस जारी किया, जिन्होंने खुद को सीबीआई कर्मचारी बताकर बॉलीवुड फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन के साथ ठगी की थी. अभिनेता राकेश रोशन ने दोनों को दिए गए कुल 50 लाख रुपये में से 20 लाख रुपये वापस करने की मांग की थी, जिसमें दोनों ठगों अश्विनी कुमार शर्मा और राजेश रंजन को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2011 में फिल्मी हस्तियों और व्यापारियों समेत 200 से अधिक लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था. दरअसल मई 2011 में रोशन को 2 आरोपियों का फोन आया, और उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया था और फिल्म निर्माता से 50 लाख रुपये की ठगी की थी. बता दें कि राशि का भुगतान 13 जून, 2011 को किया गया था और उसके बाद दोनों की ओर से चुप्पी साध ली गई थी.

The Crew: बॉक्स ऑफिस पर जानें कब दस्तक देगी करीना-तब्बू और कृति की फिल्म ‘द क्रू’

Advertisement