Advertisement

Deepika Padukone: एकेडमी म्यूजियम गाला में दीपिका ने दिखाया अपना जलवा, जानें ये दिग्गज हस्तियां भी रहीं मौजूद

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 3 दिसंबर को लॉस एंजिल्स मेंअकादमी संग्रहालय गाला कार्यक्रम में शामिल हुईं. बता दें कि कार्यक्रम उसी आयोग द्वारा आयोजित ऑस्कर के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंच है. जिसे उसी बोर्ड की द्वारा आयोजित किया जाता है. इस साल की शुरुआत में दीपिका को ऑस्कर में देखा […]

Advertisement
Deepika Padukone: एकेडमी म्यूजियम गाला में दीपिका ने दिखाया अपना जलवा, जानें ये दिग्गज हस्तियां भी रहीं मौजूद
  • December 4, 2023 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 3 दिसंबर को लॉस एंजिल्स मेंअकादमी संग्रहालय गाला कार्यक्रम में शामिल हुईं. बता दें कि कार्यक्रम उसी आयोग द्वारा आयोजित ऑस्कर के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंच है. जिसे उसी बोर्ड की द्वारा आयोजित किया जाता है. इस साल की शुरुआत में दीपिका को ऑस्कर में देखा गया था.

अभिनेत्री ने दिखाया अपना जलवा

Deepika Padukone Look Stunning In Evening Gown At Ranveer Singh Starrer 83 Movie Premiere | 83 Movie Premiere नाइट में नहीं हटीं Deepika Padukone से नज़रें, Ranveer Singh ही नहीं कैमरे भी

रेड कार्पेट पर सितारों ने फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दिए. हालांकि इस इवेंट में दीपिका ने पर्पल वेलवेट ड्रेस पहनी थी. रेड कार्पेट पर उतरने से पहले दीपिका ने अपने लुक की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम पर साझा कीं है. बता दें कि सेलेना गोमेज़ और दुआ लीपा जैसी कई मशहूर हस्तियों ने भी सितारों से सजे रेड कार्पेट पर फोटोग्राफरों के लिए पोज़ दिया है. हालांकि उनके साथ नताली पोर्टमैन, लुपिता न्योंगो, के ह्यू क्वान और मेरिल स्ट्रीप समेत कई हॉलीवुड कलाकार भी शामिल हुए है.

कुछ दिग्गज हस्तियां भी रहीं मौजूद

हालांकि वार्षिक अकादमी संग्रहालय गाला का उद्देश्य संग्रहालय प्रदर्शनियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए धन जुटाना है. बता दें कि इस आयोजन ने ना केवल धन जुटाया, बल्कि फिल्म में उनके योगदान के लिए मेरिल स्ट्रीप, माइकल बी. जॉर्डन, ओपरा विन्फ्रे और सोफिया कोपोला समेत कई मशहूर हस्तियों को सम्मानित भी किया गया.

Animal Supporting Cast: जानें एनिमल के बेहतरीन सह कलाकारों के बारे में, जिनके बदौलत बनी साढ़े तीन घंटे की फिल्म

Advertisement