मुंबई: मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि आयुष्मान ने जिन फिल्मों में काम किया है उनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. हालांकि एक्टर ने 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान […]
मुंबई: मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि आयुष्मान ने जिन फिल्मों में काम किया है उनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. हालांकि एक्टर ने 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान खुराना दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे, और एक्टर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे भी किए.
आयुष्मान खुराना जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो उस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग होती है, और इस बारे में जब आयुष्मान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘आप जानते हैं, मेरे लिए किसी भी फिल्म की कहानी उसमें रोल से ज्यादा अहम होती है’. यदि कहानी अच्छी है तो फिल्म जरूर सफल होगी. मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि फिल्म चुनते समय पहले कहानी पढ़नी चाहिए और फिर फिल्म साइन करनी चाहिए.
बता दें कि अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं कि ‘मैं आज भी अगर कोई फिल्म साइन करने जाता हूं तो इस बात का खास ध्यान रखता हूं कि फिल्म की कहानी बिलकुल ओरिजनल हो,और मुझे अगर कहानी पसंद आ जाती है तो मैं फिल्म साइन कर लेता हूं. मेरे लिए फिल्म की स्टोरी ही एक स्टार होती है’.
महाराष्ट्र: 6 लाख की इनामी महिला नक्सली अरेस्ट, कई घटनाओं में थी शामिल