Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayushmann Khurrana: अपने पिता की सीख को याद करते हुए जानें आयुष्मान खुराना ने क्या कहा

Ayushmann Khurrana: अपने पिता की सीख को याद करते हुए जानें आयुष्मान खुराना ने क्या कहा

मुंबई: मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि आयुष्मान ने जिन फिल्मों में काम किया है उनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. हालांकि एक्टर ने 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान […]

Advertisement
Ayushmann Khurrana: अपने पिता की सीख को याद करते हुए जानें आयुष्मान खुराना ने क्या कहा
  • February 27, 2024 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि आयुष्मान ने जिन फिल्मों में काम किया है उनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. हालांकि एक्टर ने 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान खुराना दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे, और एक्टर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे भी किए.

पिता की दी हुई सीख आज भी आती है काममैसेज वाली फिल्मों से तंग आयुष्मान खुराना, बोले- सिर्फ पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट  मूवी करूंगा - Ayushmann Khurrana exclusive on masala and entertainment film  says south industry knows ...

आयुष्मान खुराना जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो उस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग होती है, और इस बारे में जब आयुष्मान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘आप जानते हैं, मेरे लिए किसी भी फिल्म की कहानी उसमें रोल से ज्यादा अहम होती है’. यदि कहानी अच्छी है तो फिल्म जरूर सफल होगी. मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि फिल्म चुनते समय पहले कहानी पढ़नी चाहिए और फिर फिल्म साइन करनी चाहिए.

फिल्म की कहानी ओरिजनल होनी चाहिएAyushmann Khurrana: I choose films that have no reference  points-m.khaskhabar.com

बता दें कि अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं कि ‘मैं आज भी अगर कोई फिल्म साइन करने जाता हूं तो इस बात का खास ध्यान रखता हूं कि फिल्म की कहानी बिलकुल ओरिजनल हो,और मुझे अगर कहानी पसंद आ जाती है तो मैं फिल्म साइन कर लेता हूं. मेरे लिए फिल्म की स्टोरी ही एक स्टार होती है’.

महाराष्ट्र: 6 लाख की इनामी महिला नक्सली अरेस्ट, कई घटनाओं में थी शामिल

Advertisement