Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो ने दर्शकों को किया निराश, सोशल मीडिया पर आए ताबड़तोड़ रिएक्शन

‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो ने दर्शकों को किया निराश, सोशल मीडिया पर आए ताबड़तोड़ रिएक्शन

25 मार्च से कपिल शर्मा का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शुरु हो गया है. एक बार फिर कपिल अपनी कॉमेडी लेकर दर्शकों के बीच वापस आ गए है. लेकिन इस बार ये शो कॉमेडी कम और फैमिली गेम शो हो गया है जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
  • March 26, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है. अपने नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के साथ दर्शकों के बीच फिर से अपनी कॉमेडी लेकर हाजिर हो गए है. फर्स्ड डे फर्स्ट शो में कपिल ने अपने पुराने अंदाज में शो की शुरुआत की. अपने पुराने शो में हमेशा नई एक्ट्रेसेस के साथ फर्ल्ट करने वाले कपिल को इस बार शो में खुद की खूबसूरत होस्ट मिली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे. वहीं शो के पहले गेस्ट बने एक्टर अजय देवगन. कपिल शर्मा के पिछले शो कॉमेडी से भरपूर थे और जो दर्शकों को उनसे जोड़े रखते थे. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा कपिल के नए शो को अच्छी प्रतिक्र‍िया नहीं मिल रही है.

इस शो में कपिल ने पिछले शो की तुलना में कुछ अलग करने की कोशिश की, कॉमेडी के साथ ही फैमिली के साथ गेम खेले गए मगर पहले ही दिन शो को दर्शकों द्वारा कुछ ज्यादा प्यार नहीं मिला. कई फैंस का मानना है कि शो में कपिल शर्मा कुछ नया लाने में असफल हुए हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की तुलना में काफी बोरिंग है और उन्हें अपना चैनल बदलना पड़ा. वहीं एक फैन ने कपिल से गुजारिश की है वो अपने पुराने शो के कॉन्सेप्ट के साथ वापसी करे, तो किसी को नए शो को देखकर पुराने समय में आने वाला हिट गेम शो खुलजा सिम सिम की याद आई. लोगों का ये भी कहना है कि कपिल शो में क्रिएटिविटी लाने में फेल रहे हैं. उनके पुराने शो ज्यादा एंटरटेनिंग और कॉमेडी से भरे थे.

https://twitter.com/aksinghanuj/status/977929447813865472

https://twitter.com/imramess/status/977935461720129536

https://twitter.com/KhalidAkram/status/977932395360980992

https://twitter.com/saurabhmanjhi_/status/977932309440557061

कपिल शर्मा से लड़ाई नहीं, बल्कि इस वजह से सुनील ग्रोवर ने नहीं साइन किया फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा

कपिल शर्मा के झूठा और 100 बार कॉल करने वाले ट्वीट के बाद सुनील ग्रोवर भड़के, कह दी ये बड़ी बात

Tags

Advertisement