Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Family Time with Kapil Sharma teaser 2: ऑटो वाले के वाद कामवाली ने कपिल शर्मा की बेरोजगारी पर मारे ताने

Family Time with Kapil Sharma teaser 2: ऑटो वाले के वाद कामवाली ने कपिल शर्मा की बेरोजगारी पर मारे ताने

कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है वो जल्द ही अपने नए शो के साथ सोनी टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. इस शो में वो नए वो नए फ्लेवर और नए क्लेवर के साथ आएंगे. सोनी टीवी की तरफ से उनके कॉमेडी शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा का नया टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में ऑटो वाले के वाद कामवाली ने कपिल शर्मा की बेरोजगारी पर ताने मार रही हैं.

Advertisement
  • March 7, 2018 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. सोनी टीवी पर आने वाले अपने नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा का नया टीजर रिलीज हुआ हैं. इस वीडियो को देख कर आपको भी यकीन हो जाएगा कि कपिल एक बार फिर दर्शकों को हंसाने की पूरी तैयारी करके लौटे हैं. अपने शो के पहले टीजर से कपिल फैंस को हंसाने में कामयाब रहे थे और अब दूसरा टीजर भी फैंस को पंसद आ रहा है. इस टीजर में कपिल कामवाली बाई के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई महीनों से उसके पैसे नहीं दिए हैं. यहां तक की दूधवाले, अखबार वाले और केबल टीवी तक का बिल नहीं भरा है जिस वजह से टीवी का कनेक्शन काट दिया गया है. इस नए टीजर को देखकर कपिल के पुराने शो के दिनों की फैंस को याद आ सकती हैं.

वहां भी कपिल बेरोजगार थे और उनके पास किसी को देने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे. कपिल के पहले शो द कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद कपिल अपनी दूसरी फिल्म फिरंगी लेकर आए लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. कुछ दिनों पहले ही कपिल अपनी मंहगी और स्टालिश वैनिटी वैन को लेकर चर्चा में थे जिसे दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन की थी. इस वैनिटी वैन को देखकर लगता है कपिल ने इस वैन पर जमकर पैसा बहाया है. लेकिन खबरों की माने तो फैंस को शायद इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो कि इन दिनों कपिल शर्मा पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं. फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा सोनी टीवी पर आ रहे डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 2 के बंद होने के बाद ऑन एयर होगा.

https://www.instagram.com/p/Bf-nytLgvkI/?utm_source=ig_embed

नए शो से पहले आए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के अच्छे दिन, दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन की लग्जरी वैनिटी वैन

कपिल शर्मा के साथ काम करने को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हुए राजी, पर रखी ये शर्त

Video: जब कपिल शर्मा ने डेरेन सैमी से पूछा – क्या वेस्टइंडीज में भी पत्नियां पति पर शक करती है?

Tags

Advertisement