Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Family Star Movie Review: विजय देवरकोंडा की रिलीज हुई फैमिली स्टार, देखें सोशल मीडिया यूजर्स का रिव्यू?

Family Star Movie Review: विजय देवरकोंडा की रिलीज हुई फैमिली स्टार, देखें सोशल मीडिया यूजर्स का रिव्यू?

नई दिल्ली: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्टारर साल 2024 की मोस्ड अवेटेड फिल्म ‘फैमिली स्टार’ आज यानी शुक्रवार 5 अप्रैल को रिलीज हो गई है. इस फिल्म का प्रीमियर इंडिया में रिलीज होने से एक दिन पहले 4 अप्रैल को यूएसए में हुआ. इस फिल्म को कई लोग पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे […]

Advertisement
Family Star Movie Review
  • April 5, 2024 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्टारर साल 2024 की मोस्ड अवेटेड फिल्म ‘फैमिली स्टार’ आज यानी शुक्रवार 5 अप्रैल को रिलीज हो गई है. इस फिल्म का प्रीमियर इंडिया में रिलीज होने से एक दिन पहले 4 अप्रैल को यूएसए में हुआ. इस फिल्म को कई लोग पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं और कोई निगेटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कैसी है? विजय और मृणाल की रोमांटिक केमिस्ट्री वाली फैमिली स्टार…

इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ‘अच्छा फर्स्ट हाफ और कॉमेडी ने अच्छा काम किया… विजय और मृणाल की फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस है. एक अच्छी फैमिली ट्रैक फिल्म. इंटरवल बैंगर रियली उफ़ है. सेकंड हाफ में इमोशन खूबसूरती से काम करता है जो फिल्म को बचाता है! मेरी रेटिंग – 3.5/5.”


एक और यूजर ने फिल्म को “कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर” कहा! वहीं इस फिल्म का स्पेशल शो देखने वाले कुछ लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर भी बताया है.

एक और यूजर ने लिखा, फिल्म बेकार है. विजय को फिल्म को रिलीज करने से पहले सोचना चाहिए. ओवर हाइप मूवी फेल हुई.


क्या है फिल्म की कहानी?

‘फैमिली स्टार’ के नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक परिवार पर आधारित फिल्म है. यह एक भावनात्मक फिल्म है, जो गोवर्धन नाम के एक मिडिल क्लास आदमी की कहानी है. गोवर्धन अपने परिवार के लिए पूरी तरह से समर्पित है. इस फिल्म में विजय रोमांस करते भी नजर आएंगे. इसे श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स बैनर तले बनाया गया है. फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया हैं. फिल्म के निर्माता दिल राजू और सिरीश हैं. फिल्म में विजय और मृणाल के अलावा अजय घोष, दिव्यांशा कौशिक और वासुकी भी अहम रोल में नजर आएंगी.

Advertisement