Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैमिली गुरु: सावन में इन मंत्रों के जाप से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न, जानें सही पूजा विधि

फैमिली गुरु: सावन में इन मंत्रों के जाप से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न, जानें सही पूजा विधि

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में सवान पर की शिव जी की पूजा पर बात की है. शिव जी की पूजा करते समय आपकी भावना शुद्ध होनी चाहिए. तभी शिव की पूजा का फल मिलेगा और आरती के बाद क्षमा मंत्र जरूर बोले कोई भी समस्या होगी भोलेनाथ की कृपा से ठीक हो जाएगी. भगवान शिव का ध्यान करके ताम्बे के बर्तन से शिवलिंग को जल से स्नान कराएं. इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से स्नान कराएं. इसके बाद सुगंध स्नान के लिए केसर के जल से स्नान कराएं.

Advertisement
Sawan Somwar 2018 pooja vidhi shubh muhurat and importance Know here
  • July 27, 2018 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में सावन के महिने में भगवान शिव की पूजा का सही तरीका और भोलेनाथ की कृपा और घर में सुख शांति बनी रहे उसके बारे में बताया गया है. सबसे पहले आप भगवान शिव का ध्यान करके ताम्बे के बर्तन से शिवलिंग को जल से स्नान कराएं. इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से स्नान कराएं. इसके बाद सुगंध स्नान के लिए केसर के जल से स्नान कराएं. चन्दन आदि लगाएं. अब मौली, जनेऊ, वस्त्र आदि चढ़ाएं. इसके बाद इत्र और फूल माला, बेलपत्र चढ़ा दें. बेल पत्र 5,11,21,51 आदि शुभ संख्या में लें. और शिवजी को अर्पित करें.शिवजी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए.

सावन में संभव हो तो दूध का सेवन न करें. अगर दूध का सेवन करना भी है तो खूब उबालकर दूध पीएं. वैसे तो साग खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. लेकिन सावन में आप साग खाने से बचें. इन दिनों साग में ज्यादा कीड़े लग जाते हैं. साग के बाद बैंगन की सब्जी खाने से भी परहेज करें. बैंगन को शास्त्रों में अशुद्घ माना गया है. सावन की महीने में मांसाहार यानी नॉनवेज बिलकुल नहीं खाना है इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में कोई क्लेश ना हो. शांति बनी रहे, तभी देवी-देवताओं की कृपा बरसेगी.

ये व्रत सुबह सूर्योदय से शुरू करके दिन के तीसरे पहर यानि सूर्यास्त तक किया जाता है. सूर्यास्त के बाद भोजन कर सकते है. उसके पहले अनाज व नमक नहीं लिया जाता है. जहाँ तक संभव हो सूर्यास्त तक पानी, फ्रूट जूस, दूध, छाछ ही लेने चाहिए. नींबू पानी सेंधा नमक या काली मिर्च डालकर पी सकते है. व्रत के समय तला – भुना सामान बिलकुल नहीं लेना चाहिए यदि कंट्रोल न हो तो पनीर, उबला आलू, कुट्टू, सिंघाड़े या राजगिरि का आटा,साबूदाना , दही, सूखे मेवे, मूंगफली, नारियल पानी, शेक आदि में से अपनी पसंद से सिर्फ एक बार कुछ भी ले सकते है. लेकिन भूख को बर्दाश्त कीजिए. यही तो व्रत है. लेकिन मेडिकल समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह लीजिए.व्रत में पानी खूब पिएँ. सिर्फ लिक्विड चीजें लेने से शरीर के विषैले तत्व निकल जाते है और मन व आत्मा की शुद्धि हो जाती है. शिव पूजा में भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने का विशेष महत्व है. कच्चे चावल चढ़ाने के बाद ॐ नम शिवाय ॐ नम शिवाय ॐ नम शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.

फैमिली गुरु: इन चीजें से भगवान शिव होते हैं क्रोधित, सावन में ना करें ये पांच काम

फैमिली गुरु: चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

फैमिली गुरु: चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए वृषभ, कन्या, मीन राशि समेत सभी जातक करें ये दान

Tags

Advertisement