मुंबई: 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक ने अपनी आवाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। सिंगर का गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ में उनकी आवाज कानों को सुकून देती है। लेकिन अब इस गाने को नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट कर फाल्गुनी के फैन क्लब को बेहद दुखी कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें 90 के दौर के इस हिट क्लासिक सॉन्ग को बर्बाद करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। अब इसे लेकर सिंगर फाल्गुनी पाठक का रिएक्शन भी सामने आया है।
90 के दशक का क्लासिक सॉन्ग मैंने पायल है छनकाई’ के रीक्रिएट पर सिंगर फाल्गुनी पाठक का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा – ये पहली बार नहीं है जब नेहा को किसी रीमिक्स गाने को लेकर ट्रोल किया गया हो। उन्होंने पहले भी कई पुराने गानों को गाया जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा। फाल्गुनी पाठक ने मैंने पायल है छनकाई के मूल गाने को अपनी आवाज दी है। उन्होंने रीमिक्स को लेकर अपनी राय दी है।
फाल्गुनी ने कई दूसरे यूजर्स के स्क्रीनशॉट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किए हैं। एक यूजर ने लिखा था, ‘पहले से जो चीजें से हैं उसी के जरिए पैसा कमाने के अलावा वहां अपने दिमाग और कला का इस्तेमाल कर जहां ओरिजनल कंटेट को बनाने में करना चाहिए था।‘ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे बचपन की यादों को इस तरह नष्ट करने की कोशिश।
नेहा कक्कड़ ने इस रीमेक सॉन्ग में यानी ‘मैंने पायल है’ गाने के वीडियो में खुद परफॉर्म किया है। नेहा के साथ बिग बॉस फेम प्रियांक और धनश्री वर्मा भी थिरकते दिख रही हैं। इस गाने को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में प्रियांक से माफी मांगते हुए धनीश्री और अपनी परफॉर्मेंस को हिट कहा है और गर्ल पावर का जिक्र किया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…