मुंबई : आज सुबह धर्मेंद्र की तबियत को लेकर फेक रयूमर्स फैला था। इसी बीच धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अब गलत अफवाह उड़ाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने अपने अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलने के कुछ घंटो बाद ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस […]
मुंबई : आज सुबह धर्मेंद्र की तबियत को लेकर फेक रयूमर्स फैला था। इसी बीच धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अब गलत अफवाह उड़ाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने अपने अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलने के कुछ घंटो बाद ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में धर्मेंद्र ने कहा, ‘हेलो फ्रेंड्स, बी पॉजिटिव, और लाइफ भी पॉजिटिव होनी चाहिए। मैं झूठी अफवाहों को लेकर चुप हूं बीमार नहीं, कोई बात नहीं कुछ न कुछ हवा उड़ती ही रहती है, बात चलती रहती है। वो मेरा गाना है, ‘बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो। एक-दूसरे से प्यार करो और एक-दूसरे की परवाह करो, जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है, लव यू टेक केयर’। ये कहकर धर्मेंद्र ने अफवाह फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया।
बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र को तबीयत को लेकर अब चुप्पी तोड़ी है, अभिनेता ने इन सभी खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं। बॉबी ने पिता के अस्पताल में एडमिट होने की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं और घर पर हैं। बॉबी ने अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर दिखाए गए लोगों के प्यार का आभार भी जताया।
दरअसल, धर्मेंद्र की तबीयत पिछले महीने मई में खराब हुई थी। फिल्म अपने 2 की शूटिंग के वक्त वे घायल हो गए थे और उनकी तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सेहत की जानकारी दी थी, लेकिन हाल ही में धर्मेंद्र के बीमार होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसपर अब बॉबी देओल ने चुप्पी तोड़ते हुए खबरों को गलत बताया है।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस