Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Faisal Shaikh: मिस्टर फैजू करेंगे शाहरुख के साथ फराह खान की फिल्म में डेब्यू, जानें डिटेल्स

Faisal Shaikh: मिस्टर फैजू करेंगे शाहरुख के साथ फराह खान की फिल्म में डेब्यू, जानें डिटेल्स

मुंबई: फैजल शेख उर्फ ​​मिस्टर. फैजू सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. बता दें कि फैज़ू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं जहां वो हमेशा अपने फैंस के लिए नए-नए कंटेंट शेयर करते रहते हैं. दरअसल ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं कि फैजू बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं, जिसमें इंडस्ट्री […]

Advertisement
Faisal Shaikh: मिस्टर फैजू करेंगे शाहरुख के साथ फराह खान की फिल्म में डेब्यू, जानें डिटेल्स
  • April 2, 2024 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: फैजल शेख उर्फ ​​मिस्टर. फैजू सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. बता दें कि फैज़ू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं जहां वो हमेशा अपने फैंस के लिए नए-नए कंटेंट शेयर करते रहते हैं. दरअसल ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं कि फैजू बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं, जिसमें इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान के साथ फराह खान द्वारा निर्मित फिल्म शामिल है. तो आइए आपको बताते हैं कि ये कितना सच है.Faisal Shaikh Aka Mr Faisu To Make Bollywood Debut With Srk In Farah Khan  Next Film Know What Says Reports - Entertainment News: Amar Ujala - Faisal  Shaikh:शाहरुख खान के साथ डेब्यू

मिस्टर फैजू करेंगे शाहरुख के साथ डेब्यू

बता दें कि फैजल इन दिनों अपने यूट्यूब पॉडकास्ट में व्यस्त हैं जहां वो मशहूर लोगों के इंटरव्यू लेते हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान मेहमान थीं. हालांकि इस दौरान फराह ने अपनी जिंदगी और करियर के बारे में खुलकर बात की है. इसके साथ ही फराह ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की है. बता दें कि पॉडकास्ट बातचीत के दौरान फैज़ ने फराह खान से अफवाहों के बारे में एक सवाल पूछा, जिसमें फैजू ने कहा, ‘एक अफवाह चल रही है कि 2024 में आप मिस्टर फैजू को अपनी एक फिल्म में कास्ट करेंगी?’ इस सवाल का जवाब देते हुए फराह ने कहा, ‘यह हो भी सकता है, किसे क्या पता’.Faisal Shaikh Aka Mr Faisu To Make Bollywood Debut With Srk In Farah Khan  Next Film Know What Says Reports - Entertainment News: Amar Ujala - Faisal  Shaikh:शाहरुख खान के साथ डेब्यू

पॉडकास्ट में फराह आगे कहती हैं, ‘हो सकता है कि मैं तुम्हें सोलो हीरो के जगह शाहरुख खान के साथ कास्ट करूं’. इस दौरान फराह ने ये भी खुलासा किया कि उनके पास अपने नए प्रोजेक्ट के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार है, जो 2024 में फ्लोर पर जा सकती है. हालांकि फराह के इस बयान के बाद से फैजू के डेब्यू को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. अब देखना मज़ेदार होगा कि फैजू कब और किसके साथ डेब्यू करते हैं.

रामलला : रामनवमी पर 24 घंटे राममंदिर खोलने पर संतों ने जताई असहमति

Advertisement