नई दिल्ली, Ashutosh Rana बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने एक ट्वीट में फेसबुक यानि मेटा से नाराज़गी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है की फेसबुक ने उनके अकाउंट से शिव तांडव का एक वीडियो डिलीट कर दिया.
आशुतोष राणा ने महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आशुतोष ने इस बार भी अपने सेलिब्रेशन को सब तक साझा किया. उन्होंने अपने फेसबुक पर इस दौरान शिव तांडव का एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद वीडियो को फेसबुक/मेटा द्वारा हटा दिया गया. ये बात देखते ही आशुतोष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फेसबुक को टैग करते हुए शिकायत की.
अभिनेता द्वारा फेसबुक की टीम पर गंभीर आरोप लगाए गए. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘ चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।
उन्होंने अपने इस ट्वीट के अंत में मेटा और फेसबुक को टैग भी किया. साथ ही उन्होंने मेटा न्यूज़ रूम को भी टैग किया.
हालाँकि अब तक फेसबुक/मेटा की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है. पर अभिनेता को ये उम्मीद है की वह शिव तांडव को उनके अकाउंट से हटाए जाने के मामले पर ज़रूर कुछ बोलेंगे. अब लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है.…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…