• होम
  • मनोरंजन
  • Ashutosh Rana : फेसबुक ने किया शिव तांडव का वीडियो डिलीट, आशुतोष ने ट्वीट कर जताई नाराज़गी

Ashutosh Rana : फेसबुक ने किया शिव तांडव का वीडियो डिलीट, आशुतोष ने ट्वीट कर जताई नाराज़गी

Ashutosh Rana  नई दिल्ली, Ashutosh Rana  बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने एक ट्वीट में फेसबुक यानि मेटा से नाराज़गी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है की फेसबुक ने उनके अकाउंट से शिव तांडव का एक वीडियो डिलीट कर दिया. महाशिवरात्रि के मौके पर साझा किया वीडियो आशुतोष राणा ने महाशिवरात्रि का पर्व […]

Ashutosh Rana :
inkhbar News
  • March 2, 2022 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ashutosh Rana 

नई दिल्ली, Ashutosh Rana  बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने एक ट्वीट में फेसबुक यानि मेटा से नाराज़गी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है की फेसबुक ने उनके अकाउंट से शिव तांडव का एक वीडियो डिलीट कर दिया.

महाशिवरात्रि के मौके पर साझा किया वीडियो

आशुतोष राणा ने महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आशुतोष ने इस बार भी अपने सेलिब्रेशन को सब तक साझा किया. उन्होंने अपने फेसबुक पर इस दौरान शिव तांडव का एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद वीडियो को फेसबुक/मेटा द्वारा हटा दिया गया. ये बात देखते ही आशुतोष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फेसबुक को टैग करते हुए शिकायत की.

आशुतोष ने किया ये ट्वीट

अभिनेता द्वारा फेसबुक की टीम पर गंभीर आरोप लगाए गए. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘ चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।
उन्होंने अपने इस ट्वीट के अंत में मेटा और फेसबुक को टैग भी किया. साथ ही उन्होंने मेटा न्यूज़ रूम को भी टैग किया.

नहीं आया है कोई जवाब

हालाँकि अब तक फेसबुक/मेटा की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है. पर अभिनेता को ये उम्मीद है की वह शिव तांडव को उनके अकाउंट से हटाए जाने के मामले पर ज़रूर कुछ बोलेंगे. अब लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी