Advertisement

‘Salaar’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, प्रभास को धमाकेदार एक्शन करते देख उड़ जाएंगे होश

मुंबई: केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की आगामी फिल्म सालार का टीजर रिलीज हो चुका है. प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म की टीजर रिलीज होते ही हर तरफ तहलका मचा रहा है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का टीजर आज गुरुवार (6 जुलाई) को सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर रिलीज किया गया है. इस टीज़र रिलीज […]

Advertisement
‘Salaar’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, प्रभास को धमाकेदार एक्शन करते देख उड़ जाएंगे होश
  • July 6, 2023 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की आगामी फिल्म सालार का टीजर रिलीज हो चुका है. प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म की टीजर रिलीज होते ही हर तरफ तहलका मचा रहा है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का टीजर आज गुरुवार (6 जुलाई) को सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर रिलीज किया गया है. इस टीज़र रिलीज के बाद फिल्म सालार का टीजर बेहद धांसू लग रहा है. रिलीज होने के कुछ ही समय बाद ये काफी वायरल हो गया है. वहीं इस टीजर को रिलीज करने के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है.

धमाकेदार है सालार का टीजर

मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार का टीजर काफी धमाकेदार है. ये टीजर शुरू होते ही स्क्रीन पर एक टीनू आनंद गाड़ी पर बैठा हुआ दिखाई देता है. बंदूकों से लैस कई लोग उन्हें निशाना बनाते हुए नजर आते हैं. इस दौरान गाड़ी पर बैठे हुए टीनू कहते है कि नो कंफ्यूजन आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट.., वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में…, इतना बोलकर वह खामोश हो जाते हैं. इसके बाद प्रभास की धमाकेदार एंट्री होती है जो हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों पर कहकर बनकर टूटते हैं. इस टीज़र में प्रभास का खूंखार रूप देख फैंस के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. इसके अलावा टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन की झलक से ऐसा लग रहा है कि वह फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सालार के टीजर ने केजीएफ की याद ताजा कर दी हैं.

टीजर रिलीज होते ही हुआ वायरल

इस धमाकेदार टीजर में मिले एक्शन की झलक ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं. रिलीज होने के आधे घंटे के अंदर इसे ढाई लाख से अधिक व्यूज मिल चुके थे. वहीं टीजर से ये अंदाजा तो हो गया है कि ‘सालार’ फुल ऑन शानदार एक्शन वाली फिल्म होगी. वहीं फिल्म में तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार में से एक, प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी खास किरदारों में नजर आ रहे हैं.

Advertisement