नई दिल्ली : जल्द ही विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर करण जौहर की पैन इंडियन फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का प्रमोशन भी पूरे जोरो शोरो से किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल ये फिल्म बॉलीवुड के लिए कुछ अच्छा कलेक्शन लेकर आए. बता दें, बीते कई समय से बॉलीवुड की कई दिग्गजों की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटती नज़र आ रही हैं. ऐसे में अब फ्लॉप होते बॉलीवुड को लाइगर से बहुत उम्मीदें हैं.
बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री की लड़ाई इस साल काफी तेज देखी जा रही है. जहां बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्में बॉलीवुड को धूल चटा चुकी हैं. इन्हीं में से कई ऐसी फिल्में भी रहीं जिन्होंने पैन इंडियन फिल्म के तौर पर जबरदस्त कलेक्शन अपने नाम किया है जैसे ट्रिपल आर. हालांकि इक्का-दुक्का को छोड़ दें तो बॉलीवुड की कोई भी फिल्म ऐसी नहीं रही जिसका इस साल का कलेक्शन कामयाब की लिस्ट में शामिल हो सके. इसी कड़ी में अब आने वाले दिनों में कई फिल्मों की कतार तैयार है. देखना ये है कि अब इस कतार में सबसे आगे खड़ी फिल्म लाइगर उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं.
प्रमोशन काफी जबरदस्त
फिल्म का प्रमोशन काफी जबरदस्त है. इस फिल्म को लेकर मेकर्स प्रोमो में बहुत पहले से ही व्यस्त हैं. और हों भी क्यों ना फिल्म है भी करण जौहर की जो बॉलीवुड के सबसे जाने-माने निर्देशक हैं.
विजय देवरकोंडा
दूसरा बड़ा कारण है फिल्म में विजय देवरकोंडा का होना. विजय साउथ के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला चेहरा हैं. उन्हें बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है. और कुछ समय से हिंदी पट्टी के दर्शकों में दक्षिण सिनेमा को लेकर देखा जा रहा क्रेज़ फिल्म की कमाई पर अच्छी छाप छोड़ सकता है. फिल्म का पैन इंडियन होना एक अच्छा संकेत है.
फिल्म विवादों से थोड़ा कम घिरी हुई भी है. दरअसल इस समय बॉयकॉट का ट्रेंड जारी है. जहाँ कई फिल्में इसका शिकार हो रही हैं. बॉयकॉट गैंग का असर लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन की कमाई पर देखने को मिला है. हालांकि कुछ समय तक आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का साथ देने के लिए विजय का भी बॉयकॉट हुआ था लेकिन ये थोड़ा ठंडा ही रहा. अब भी फिल्म को खतरा तो है लेकिन बाकी फिल्मों के मुताबिक फिल्म इस खतरे से काफी दूर है.
हिंदी पट्टी में इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि क्षेत्रीय सिनेमा से अधिक विजय के फैंस हिंदी सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं. वो KWK से ही काफी सुर्खियों में रहे थे जहां कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां उन्हें अपना क्रश भी बता चुकी हैं. ये पॉइंट भी फिल्म के हक में ही जाता है. बताते चलें फिल्म की रिलीज़ महज कुछ दिनों से ही दूर है. जहां फिल्म 25 अगस्त को सिनेमा घरों में आने वाली है.
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…