मुंबई: 70 के दशक के दिग्गज 67 साल के जूनियर महमूद इस समय बहुत मुश्किलों में हैं. बता दें कि अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इस अभिनेता को देख आज लोगों की आंखे नम हो रही हैं. हालांकि जूनियर महमूद अस्पताल से घर वापस आ गए हैं, लेकिन रोज जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. दरअसल कई बॉलीवुड एक्टर्स उनसे मिलने के लिए भी पहुंचे, जहां उन्होंने उनका हाल-चाल पूछा है. बता दें कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं, और वो बेहद कमजोर दिखाई दे रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपनी इच्छी जाहिर की है. जिसमें उनसे जब पूछा गया कि आपने कई फिल्मों में काम किया है. तो आप ऊपर वाले से क्या आखिरी ख्वाहिश रखते हैं. तब इसके जवाब में जूनियर महमूद ने कहा कि ‘मैं सीधा-साधा जूनियर आदमी हूं. आपने ये जान ही लिया होगा… बस, मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था, चार आदमी ये बोल दे, तो अपनी जीत हो गई समझो’.
बता दें कि जूनियर महमूद पिछले कुछ समय से लंग्स और लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक अभिनेता को आंत में ट्यूमर भी हो गया है. दरअसल डॉक्टर्स के अनुसार उनका कैंसर चौथी स्टेज पर है और इसी वजह से उनका वजन भी लगातार कम हो रहा है. फिलहाल उनकी हालत देख बॉलीवुड में उनके दोस्त बहुत परेशान हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…