नई दिल्ली: Hrithik Roshan Birthday बॉलीवुड फिल्म के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. ऋतिक को उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बर्थडे विश कर रहे है. इसके साथ की फ़िल्मी जगत के कईं अन्य सितारें भी बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे है. इसी बिच ऋतिक की भूतपूर्व पत्नी (Ex Wife) सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट साझा किया है. सुजैना ने बेस्ट डैड कहते हुए ये खास पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ मस्ती कर रहे है.
इस वीडियो में कई तस्वीरें ऐसी है जिसमे ऋतिक और उनके बच्चों की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. सुजैन ने पोस्ट पर ‘बेस्ट डैड एवर’ का हैशटैग दिया है. सुजैना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा की ‘हैप्पी बर्थडे रे’. तुम एक बहुत अच्छे पिता हो. रे और रिद्ज बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके पास तम्हारे जैसा पिता है. भगवन करे की तम्हारे सरे सपने और विशेष हमेशा पुरे हों. बिग हुग.
सुजैना के पोस्ट पर कईं फैंस ने कमेंट में कहा कि हैप्पी बर्थडे ऋतिक। एक फैंस ने कमेंट किया कि ‘हैप्पी बर्थडे माई फेवरिट ऋतिक रोशन’ दूसरे ने लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार’. फैंस सुजैना की पोस्ट को काफी पसंद कर रहे है. कुछ ही मिनटों के अंदर हजारों फैंस लाइक और कमेंटकर चुके हैं.
ऋतिक रोशन अपने बर्थडे पर अपने फैंस को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. ऋतिक ने अपनीअपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा का अपना फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया पर साझा किया है. ऋतिक का ये लुक सोशल मीडिया पर फैंस जमकर वायरल कर रहे है.
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…