Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मौनी रॉय से ब्रेकअप के बाद गौरव चोपड़ा का धड़का हितिशा के लिए दिल, दिल्ली में रचाई शादी

मौनी रॉय से ब्रेकअप के बाद गौरव चोपड़ा का धड़का हितिशा के लिए दिल, दिल्ली में रचाई शादी

सोमवार रात बिग बॉस 10 के प्रतिभागी रहे गौरव चोपड़ा ने भी फैंस और मीडिया की नजरों से दूर दिल्ली में सात फेरे ले लिए. जी हां जिस तरह से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गुपचुप तरीके से इटली में शादी रचाई थी कुछ उसी अंदाज में गौरव चोपड़ा ने भी दिल्ली में शादी कर ली है. गौरव ने ये फैसला पहले ही ले लिया था कि वो अपने होम टाउन यानी दिल्ली में ही शादी करेंगे. खबरों के मुताबिक गौरव को उनकी परफेक्ट जीवन संगनी मिल गई हैं जिनका नाम हितिशा है.

Advertisement
gaurav chopra
  • February 20, 2018 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: शादी के इस मौसम में हर ओर शहनाई गूंज रही है. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के कई कलाकार शादी के बंधन में बंध कर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. हाल ही में गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने भी भारतीय रीति रिवाज से शादी की और ससुराल सिमर का फेम शोएब अहमद और दीपिका कक्कड़ भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में जुटे हैं, तो वहीं सोमवार रात बिग बॉस 10 के प्रतिभागी रहे गौरव चोपड़ा ने भी फैंस और मीडिया की नजरों से दूर दिल्ली में सात फेरे ले लिए.

जी हां जैसा की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गुपचुप तरीके से इटली में शादी रचाई थी कुछ उसी अंदाज में गौरव चोपड़ा ने भी दिल्ली में शादी कर ली है. गौरव ने ये फैसला पहले ही ले लिया था कि वो अपने होम टाउन में यानी दिल्ली में ही शादी करेंगे. खबरों के मुताबिक गौरव को उनकी परफेक्ट जीवन संगनी मिल गई हैं जिनका नाम हितिशा है. शादी के इस खास मौके पर जहां हितिशा लाल रंग के लहंगे में नजर आईं तो वहीं गौरव ने इस मौके पर सफर रंग की शेरवानी के साथ मैरून रंग का शॉल लिया था दोनों की जोड़ी एक साथ कमाल की लग रही थी.

गौरव की शादी में शिरकत करने के लिए करण मेहरा अपनी पत्नी निशा रावल के साथ दिल्ली पहुंचे. इस मौके पर ये जोड़ी भी पूरे ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आई. आपको बता दें गौरव चोपड़ा के अफेयर की कई खबरें आ चुकी हैं. नारायणी शास्त्री से ब्रेकअप के बाद गौरव का टीवी की नागिन मौनी रॉय के साथ अफेयर चला और ये रिलेशनशिप की ज्यादा लंबा टिक नहीं पाया. खबरें तो ये भी आईं की बिग बॉस के दौरान वाणी जे के साथ भी गौरव की नजदीकियां काफी बढ़ीं हालांकि गौरव ने हर बार इस खबर का खंडन किया. गौरव ने धारावाहिक उतरन में रघुवेंद्र प्रताप राठोड़ की भूमिका से घर घर में पहचान बनाई. इस समय गौरव एकता कपूर की वेब सीरिज फोर प्ले में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BfZE0-eAmRy/?taken-by=sahida_gcfans

बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे बनीं दूल्हन, एक के बाद एक कई फोटो आईं सामने

Tags

Advertisement