बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #Me Too कैंपेन बॉलीवुड गलियारों में बड़ा रूप धारण कर एक के बाद एक सम्मानित सेलिब्रिटी के घिनौने रूप को बाहर ला रहा है. सेलिब्रिटी कंसल्टेंट और लेखक सुहेल सेठ पर चार महिलाओं के बाद अब पांचवीं महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. फिल्म मेकर नताशा राठौर, जर्नलिस्ट मंदाकिनी गहलौत और दो अन्य महिलाओं के बाद अब बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी और मॉडल डायेंड्रा सोरेस ने भी सुहेल सेठ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. 39 वर्षीय डायेंड्रा सोरेस ने फेसबुक पोस्ट लिखकर सुहेल सेठ पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया है.
डायेंड्रा सोरेस ने लिखा है कि साल 2012 में दिल्ली में एक पार्टी में सुहेल सेठ ने उन्हें जबरन किस किया. डायेंड्रा सोरेस ने इंडियन एक्सप्रेस को फोन पर बताया कि सितंबर 2012 में वे दिल्ली में एंबी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक में हिस्सा ले रही थीं. इस शो के बाद एक पार्टी रखी गयी थी जिसमें मेरे दोस्त, कुछ अन्य मॉडल व फैशन डिजायनर भी शरीक हुए थे. यह पार्टी वसंत कुंज के ग्रांड होटल के वीआईपी सेक्शन में थी. मैं वहां डांस कर रही थी.
डायेंड्रा सोरेस के मुताबिक, सुहेल सेठ भी इस पार्टी में मौजूद थे. डायेंड्रा सोरेस की सोहेल से दोस्ती नहीं थी सिर्फ जान पहचान थी. सोहेल मेरे पास आए और मेरे टॉप पर हाथ रखने की कोशिश की तो मैंने उसका कान पकड़कर ऐंठ दिया. इसके बाद सुहेल ने मुझे पकड़ लिया और अपनी जीभ मेरे मुंह में घुसा दी. मुझे गुस्सा आ गया और उसकी जीभ काट ली. सोरेस ने आगे कहा कि इस अनुभव को मैं कभी नहीं भूल सकती.
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…