मुंबई: साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ तो हर किसी को याद ही होगी. हालांकि इस फिल्म में ईशान नंदकिशोर अवस्थी की भूमिका निभाने वाले दर्शील सफारी ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें कि इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आए दर्शील सफारी अब काफी बड़े हो गए हैं. हालांकि दर्शील सफारी 26 साल के हो चुके है. बता दें कि दर्शील सफारी ‘हुकस-बुकस’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसमें दर्शील सफारी ने सचिन तेंदुलकर की फैन के भूमिका को निभाई है.
दर्शील सफारी ने अपने इंटरव्यू में करियर को लेकर बताया कि ‘जैसा मैंने पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने और फिर थिएटर में जाने का फैसला किया, लेकिन लोगों ने तो मान लिया कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी है. हालांकि लोग ये नहीं जानते थे कि मैं अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए कितनी कड़ी मेहनत कर रहा हूं’.
हालांकि अभिनेता आमिर खान ने आगे कहा है कि ‘सच कहूं तो मेरे लिए ये आसान नहीं था, और मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. सालों तक थिएटर में रहने के बाद, मैंने फैसला किया कि मैं स्क्रीन पर वापसी करना चाहता हूं. फिर मैंने ऑडिशन देना शुरू किया और सौ से अधिक ऑडिशन दिए, जिसमें मैं केवल कुछ ही पास कर पाया’.
‘तारे जमीन पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी ने इस बात का खुलासा किया है कि कुछ लोग उन्हें आमिर खान से मदद लेने को कहते हैं. बता दें कि अभिनेता ने इस का जवाब देते हुए कहा कि ‘जो लोग ये बात बोलते हैं, वो सब मुझे संघर्ष करते हुए नहीं देख पाए है. हालांकि दर्शील ने बताया कि यहां तक कि जब ट्रेलर आया तो लोगों ने पूछा कि क्या तुम्हे आमिर खान को भेजा है? लेकिन मेरा मानना है कि अगर मैंने काम किया है तो बहुत काम किया है.
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर असली लड़की ने किया रियेक्ट
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…