Advertisement

Darsheel Safary: आखिर आमिर खान से मदद क्यों नहीं लेना चाहते दर्शील सफारी, जानें इसकी वजह

मुंबई: साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ तो हर किसी को याद ही होगी. हालांकि इस फिल्म में ईशान नंदकिशोर अवस्थी की भूमिका निभाने वाले दर्शील सफारी ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें कि इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आए दर्शील सफारी अब काफी बड़े हो गए हैं. […]

Advertisement
Darsheel Safary: आखिर आमिर खान से मदद क्यों नहीं लेना चाहते दर्शील सफारी, जानें इसकी वजह
  • November 7, 2023 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ तो हर किसी को याद ही होगी. हालांकि इस फिल्म में ईशान नंदकिशोर अवस्थी की भूमिका निभाने वाले दर्शील सफारी ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें कि इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आए दर्शील सफारी अब काफी बड़े हो गए हैं. हालांकि दर्शील सफारी 26 साल के हो चुके है. बता दें कि दर्शील सफारी ‘हुकस-बुकस’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसमें दर्शील सफारी ने सचिन तेंदुलकर की फैन के भूमिका को निभाई है.

दर्शील सफारी ने अपने करियर को कहा

Taare Zameen Par's' Darsheel Safary says he was asked to call Aamir Khan for work - India Today

दर्शील सफारी ने अपने करियर को लेकर कहा

दर्शील सफारी ने अपने इंटरव्यू में करियर को लेकर बताया कि ‘जैसा मैंने पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने और फिर थिएटर में जाने का फैसला किया, लेकिन लोगों ने तो मान लिया कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी है. हालांकि लोग ये नहीं जानते थे कि मैं अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए कितनी कड़ी मेहनत कर रहा हूं’.

हालांकि अभिनेता आमिर खान ने आगे कहा है कि ‘सच कहूं तो मेरे लिए ये आसान नहीं था, और मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. सालों तक थिएटर में रहने के बाद, मैंने फैसला किया कि मैं स्क्रीन पर वापसी करना चाहता हूं. फिर मैंने ऑडिशन देना शुरू किया और सौ से अधिक ऑडिशन दिए, जिसमें मैं केवल कुछ ही पास कर पाया’.

दर्शील सफारी ने खुलासा किया

‘तारे जमीन पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी ने इस बात का खुलासा किया है कि कुछ लोग उन्हें आमिर खान से मदद लेने को कहते हैं. बता दें कि अभिनेता ने इस का जवाब देते हुए कहा कि ‘जो लोग ये बात बोलते हैं, वो सब मुझे संघर्ष करते हुए नहीं देख पाए है. हालांकि दर्शील ने बताया कि यहां तक कि जब ट्रेलर आया तो लोगों ने पूछा कि क्या तुम्हे आमिर खान को भेजा है? लेकिन मेरा मानना है कि अगर मैंने काम किया है तो बहुत काम किया है.

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर असली लड़की ने किया रियेक्ट

Advertisement