Oscar 2024: ऑस्कर का लाइव नॉमिनेशन, इन फिल्मों का रहेगा दबदबा

नई दिल्ली: हर साल दर्शक दुनिया में फिल्म इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में अपने 96वें पुरस्कार समारोह की घोषणा की, और एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज और एबीसी ने घोषणा की है कि 96वें अकादमी पुरस्कार रविवार 10 मार्च 2024 को होंगे. ये शो ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा, और इस साल 23 कैटेगरी में पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन की घोषणा की जाने वाली है. तो आइए बताते है ऑस्कर के लाइव नॉमिनेशन के बारे में….

बता दें कि इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 के लिए फिल्म ‘2018’ को भेजा गया था, और ये फिल्म शॉर्ट लिस्ट टॉप 15 में अपनी जगह नहीं बना सकी. दरअसल जिन 15 फिल्मों को चुना है, उनमें से भी महज 5 फिल्मों ही ऑस्कर के लिए जाएगी. हालांकि नॉमिनेशन के लिए वोटिंग 11 जनवरी से शुरू होने वाली थी और अब 16 जनवरी को वोटिंग बंद कर दी गई.

इन 15 फिल्मों की सूची

1. Amerikatsi -आर्मेनिया
2. The Monk and the Gun – भूटान
3. The Promised Land -डेनमार्क
4. Fallen Leaves -फिनलैंड
5. The Taste of Things – फ्रांस
6. The Teachers’ Lounge – जर्मनी
7. Godland – आइसलैंड
8. Io Capitano – इटली
9. Perfect Days -जापान
10. Totem – मेक्सिको
11. The Mother of All Lies – मोरक्को
12. Society of the Snow – स्पेन
13. Four Daughters – ट्यूनीशिया
14. 20 Days in Mariupol – यूक्रेन
16. The Zone of Interest – यूनाइटेड किंगडम

Delhi pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, सात इलाकों में AQI 400 के पार

Tags

"Oscar 202496th academy awardsBarbieentertainment news inkhabarKillers Of The Flower Moonoppenheimeroscar awardsOscar awards 2024oscar awards 2024 nomination full listOscar awards 2024 nominations
विज्ञापन