मुंबई: हर एक्टर अपने करियर में नई-नई भूमिका निभाने को तैयार रहता है. हालांकि कुछ अलग करने की चाह में कई स्टार्स फिल्मों में अपने किरदार के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करते नज़र आते हैं. बता दें कि वैसे तो ऐसा ज्यादातर एक्टर ही करते हैं लेकिन कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी की हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले है. जिन्होंने पर्दे पर लेडी डॉन बनकर कमाल दिखाया है.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि श्रद्धा ने फिल्म हसीना पारकर में लेडी डॉन की किरदार को निभाई थी. हालांकि फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना भी हुई थी. पर्दे पर वो हूबहू हसीना पारकर के जैसी ही लगी थीं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया जी ने किया था.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती के साथ अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. 90 के दशक से लेकर अब तक उन्होंने दर्जनों फिल्म में अपने कलाकारी का जलवा दिखाया है. बता दें कि वेब सीरीज आर्या में वो गैंगस्टर की भूमिका में नजर आई थीं. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वो जल्दी अब आर्या 3 में भी दिखने वाली हैं.
अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक हैं. बता दें कि हर भूमिका के साथ वो पूरी तरह न्याय करती हुई नजर आती हैं. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया ने जबरदस्त किरदार निभाई थी. बता दें कि लेडी डॉन के भूमिका में उन्हें दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. साथ ही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए आलिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.
Saindhav: खलनायक और खूंखार बने नवाजुद्दीन, ‘सैंधव’ फिल्म का एक्शन पैक्ड टीजर हुआ रिलीज
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…