फिल्म फ्लॉप होती है तो आज भी नहीं मिलते इन बॉलीवुड स्टार्स को पैसे, एक्टर ने किया खुलासा

बॉलीवुड में बढ़ते फिल्म बजट और एक्टर्स की फीस को लेकर हाल ही में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बड़ा खुलासा किया है. अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि अगर उनकी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है या मुनाफा नहीं कमा पाती, तो वह फीस नहीं लेते है।

Advertisement
फिल्म फ्लॉप होती है तो आज भी नहीं मिलते इन बॉलीवुड स्टार्स को पैसे, एक्टर ने किया खुलासा

Yashika Jandwani

  • November 17, 2024 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड में बढ़ते फिल्म बजट और एक्टर्स की फीस को लेकर हाल ही में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बड़ा खुलासा किया है. अभिनेताओं ने दौरान साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बीच फर्क को लेकर खुलकर बात की हैं.

साउथ इंडस्ट्री से सीखने की जरूरत

अजय देवगन ने साउथ इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि वहां फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों में गहरी एकता नजर आती है, जबकि बॉलीवुड इस मामले में अभी संघर्ष कर रहा है। उन्होंने बताया कि साउथ के कलाकार और निर्माता एक साथ मिलकर काम करते हैं, जिससे उनके प्रोजेक्ट्स ज्यादा ऑर्गनाइज्ड और सक्सेसफुल होते हैं। इस दौरान अक्षय कुमार ने भी अजय की बात पर सहमति जताई है।

अजय देवगन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आजकल एक्टर्स की फीस प्रोजेक्ट, स्क्रिप्ट और फिल्म के बजट के आधार पर तय की जाती है। उन्होंने बताया कि यह प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है। अक्षय ने यह भी कहा कि एक समय ऐसा था जब कोई प्रॉफिट शेयरिंग का कॉन्सेप्ट नहीं था। उस वक्त एक्टर्स को सिर्फ क्रेडिट के लिए अपनी मेहनत का पैसा छोड़ना पड़ता था। अजय ने कहा कि बॉलीवुड को भी साउथ इंडस्ट्री की तरह ऑर्गनाइज्ड होकर काम करने की जरूरत है। अक्षय ने भी इस बात पर जोर दिया कि यूनिटी और सपोर्ट से बॉलीवुड को और मजबूत बनाया जा सकता है।

Ajay Devgn, Akshay Kumar

फ्लॉप फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते अक्षय

अक्षय कुमार ने भी खुलासा किया कि अगर उनकी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है या मुनाफा नहीं कमा पाती, तो वह फीस नहीं लेते है। उन्होंने कहा कि आजकल कई कलाकार प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल को अपनाते हैं। इस मॉडल में फिल्म हिट होने पर एक्टर्स को प्रॉफिट में हिस्सा मिलता है, लेकिन फ्लॉप होने पर उन्हें कोई पैसा नहीं मिलता। अक्षय ने कहा, यह तरीका मेकर्स के साथ रिस्क शेयर करने का एक तरीका है।

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार के कहने पर इस एक्टर ने ठुकराई 25 फिल्में, कहा बाल-बाल बचा

Advertisement