Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Controversies: साउथ की इन अभिनेत्रियों का विवादों से है गहरा नाता, लिस्ट में रश्मिका मंदाना से लेकर नयनतारा तक है शामिल

Controversies: साउथ की इन अभिनेत्रियों का विवादों से है गहरा नाता, लिस्ट में रश्मिका मंदाना से लेकर नयनतारा तक है शामिल

मुबई: फ़िल्मी जगत की मशहूर हस्तियों की निजी जिंदगी भी निजी नहीं रह पाती है. बता दें कि पैपराजी और फैंस स्टार की हर हरकत पर नजर रखते हैं. हालांकि इसी कारण से प्रसिद्ध लोगों के नेक कार्य और गलतिया भी सुर्खिया बन जाती हैं. इस इंडस्ट्री से जुड़ी हसीनाओ को समय-समय पर बहुत कुछ […]

Advertisement
Controversies
  • December 11, 2023 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुबई: फ़िल्मी जगत की मशहूर हस्तियों की निजी जिंदगी भी निजी नहीं रह पाती है. बता दें कि पैपराजी और फैंस स्टार की हर हरकत पर नजर रखते हैं. हालांकि इसी कारण से प्रसिद्ध लोगों के नेक कार्य और गलतिया भी सुर्खिया बन जाती हैं. इस इंडस्ट्री से जुड़ी हसीनाओ को समय-समय पर बहुत कुछ देखना पड़ता है, और ये हसीनाएं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही चर्चित रहती हैं. हालांकि साउथ की कुछ मशहूर अभिनेत्रियां भी ऐसी ही हैं. तो आइए जाने….

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में फिल्म एनिमल में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, और अभिनेत्री पहले भी बड़े विवादों में फंस चुकी हैं. एक इंटरव्यू में रश्मिका ने माना था कि वो कंतारा को नहीं देख पाती थीं, इसके चलते अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि अभिनेत्री को कनाडाई फिल्म उद्योग से प्रतिबंधित करने की भी मांग की गई थी, क्योंकि रश्मिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से की थी, और उनकी पहली फिल्म रक्षित और ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘किरिक पार्टी’ थी.

Bollywood News : from rashmika mandanna to nayanthara these south indian  actresses will give competition yo bollywood actresses - Entertainment News  India - रश्मिका मंदाना से लेकर नयनतारा तक, बॉलीवुड ...

नयनतारा

नयनतारा और सिंबू की उनके होटल के कमरे से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी. ख़बरों के मुताबिक एक्ट्रेस उस वक्त तमिल एक्टर सिंबू से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन बाद में दोनों के अलग होने की खबर ने बड़ा असर डाला था, और फिर नयनतारा को प्रभुदेवा से प्यार हो गया, जिन्होंने शादी कर ली, प्रभुदेवा की पत्नी रामलता को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.

सामंथा रुथ प्रभु

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने महेश बाबू और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘नेनोक्डाइन’ के पोस्टर पर टिप्पणी की थी. इससे सामंथा नाराज हो गईं और उन्होंने पोस्टर की आलोचना की. बता दें कि सामंथा की आलोचना महेश बाबू को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. दरअसल सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद पोस्टर को बदल दिया गया.

Bollywood Hit Jodi: ये सितारे पर्दे पर आते ही हो गए मशहूर, अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से रच दिया इतिहास

Advertisement