Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सलमान खान को शूटिंग पर मिली 4 लेयर सिक्योरिटी

परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सलमान खान को शूटिंग पर मिली 4 लेयर सिक्योरिटी

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में चल रही है। सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा का […]

Advertisement
Salman Khan Security, salman Khan Sinkandar Shooting
  • November 9, 2024 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में चल रही है। सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा न हो।

फलकनुमा पैलेस में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान को फिल्म की शूटिंग के दौरान 4 लेयर सिक्योरिटी दी गई है। फलकनुमा पैलेस को शूटिंग के लिए स्पेशल सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है और इस सिक्योरिटी जोन में एक भी सेट अलावा किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा होटल के ग्राउंड और सभी रास्तों पर सुरक्षा कर्मियों का कड़ा पहरा है। होटल में गेस्ट और स्टाफ की सख्त चेकिंग की जा रही है और केवल उन्हीं को एंट्री दी जा रही है जिनके पास पहले से अनुमति है।

 Salman Khan

गेस्ट की हो रही डबल चेकिंग

होटल में आने वाले हर गेस्ट और स्टाफ मेंबर्स की डबल चेकिंग की जा रही है। इतना ही नहीं पहले होटल द्वारा जांच की जा रही है और फिर सलमान की सुरक्षा टीम द्वारा भी भी सभी की जांच की जा रही है। शूटिंग सेट पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं है। इसके साथ ही नो-स्वैपिंग पॉलिसी लागू की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर एंट्री न ले सके.

चार लेवल की सुरक्षा

सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस सुरक्षा प्रदान की है, जिसमें मुंबई और हैदराबाद पुलिस के जवानों के साथ एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं। सलमान के निजी बॉडीगार्ड शेरा ने भी कई सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की है। इसके बाद कुल मिलाकर, करीब 50-70 सुरक्षाकर्मी सलमान की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। इनमें प्राइवेट सुरक्षा गार्ड, पूर्व अर्धसैनिक बल के सदस्य, मुंबई और हैदराबाद पुलिस बल भी शामिल हैं। बता दें सलमान खान करीब एक महीने तक हैदराबाद में रहकर ‘सिकंदर’ का यह शेड्यूल पूरा करेंगे। फिल्म की सुरक्षा के इतने सख्त इंतजाम दर्शाते हैं कि सलमान की सिक्योरिटी को लेकर यूनिट कितनी चौकन्नी है।

ये भी पढ़ें: Splitsvilla के इस एक्टर को 4 साल तक नहीं मिला काम, आखिर में जान देने को हुआ मजबूर

Advertisement