मुंबई: ‘रोडीज़ 19’ ऑन एयर होने से पहले ही गैंग लीडर प्रिंस नरूला , गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती के बीच विवादों के कारण सुर्खियों में चल रहा है. बता दें कि गौतम और प्रिंस के बीच तनाव ऑफ-स्क्रीन भी सामने आया है और गौतम ने कई बार दावा भी किया कि प्रिंस ने शो की शूटिंग के दौरान कई बार बहस शुरू की जिससे सोशल मीडिया भी दो भागों में बंट गया, हालांकि कुछ लोग गौतम का सपोर्ट भी कर रहे थे और कुछ लोग प्रिंस के सपोर्ट में थे. बता दें कि बातचीत के दौरान गौतम ने प्रिंस के साथ अपने मतभेदों के बारे में खुलकर बात की है.
अभिनेता गौतम गुलाटी इस समय प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती के साथ ‘रोडीज 19’ की मेजबानी कर रहे है. बता दें कि शो में गौतम और प्रिंस अक्सर एक-दूसरे के साथ तीखी बहस करते हुए नज़र आये है. हालांकि बातचीत के दौरान जब गौतम से पूछा गया कि बहस के दौरान वो उकसावे को कैसे नियंत्रित करते हैं. इस पर अभिनेता ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि मैं लगभग 30 दिनों तक शूटिंग कर रहा था और फिर 10 दिनों के इवेंट और ऑडिशन भी किए. बता दें कि लगभग 40 दिन में ऐसा एक भी दिन नहीं रहा है जहां मुझे गुस्सा नहीं आया हो’.
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि ‘इन कुछ सालों में मुझे ये एहसास हुआ है कि आपको अपने जीवन में किसी न किसी तरह की समस्या का सामना करना होता है. तो हमें किसी तरह इसका सामना भी करना ही होगा. बता दें कि कभी-कभी आप चिल्ला सकते हैं या कभी-कभी आप इसे दूसरे व्यक्ति को दिखा सकते है कि चलो, शांत हो जाओ, लेकिन यदि आप इससे बचते हैं और आप चुपचाप अपना खेल खेल रहे हैं या आप बस मुस्कुरा रहे हैं तो मुझे लगता है कि आपकी मुस्कुराहट शब्दों से बड़ी होने वाली है.’
बिग बॉस से हुए कुछ सितारे डिप्रेशन का शिकार, जानें किसके लिए बना ये शो ‘मुसीबत का घर’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…