Advertisement

Celebs Resturants: देश से लेकर विदेश तक फैला है इन बॉलीवुड सितारो का बिजनेस, जानें लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल

मुंबई: फिल्मों से अच्छी खासी कमाई करने के बाद भी कई बॉलीवुड अभिनताए ऐसे भी हैं, जो दूसरी फील्ड से भी पैसा कमाते हैं और खासकर फूड इंडस्ट्री से इनका एक बड़ा सोर्स ऑफ इनकम है. बता दें कि कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जो खुद का रेस्टोरेंट या बार चलाते हैं. दरअसल कुछ नामचीन हस्तियां […]

Advertisement
Celebs Resturants: देश से लेकर विदेश तक फैला है इन बॉलीवुड सितारो का बिजनेस, जानें लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल
  • October 8, 2023 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्मों से अच्छी खासी कमाई करने के बाद भी कई बॉलीवुड अभिनताए ऐसे भी हैं, जो दूसरी फील्ड से भी पैसा कमाते हैं और खासकर फूड इंडस्ट्री से इनका एक बड़ा सोर्स ऑफ इनकम है. बता दें कि कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जो खुद का रेस्टोरेंट या बार चलाते हैं. दरअसल कुछ नामचीन हस्तियां ऐसी भी हैं. जिन्होंने रेस्तरां में अच्छा पैसा इन्वेस्ट किया है और ये रेस्तरां फैंस के बीच भी बेहद पॉपुलर हैं. बता दें कि न सिर्फ मायानगरी मुंबई में बल्कि दिल्ली से लेकर विदेश तक में सेलेब्स ने अपना रेस्तरां खोला हुआ है. तो आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल…….

इस महंगे रेस्टोरेंट और पब के मालिक हैं ये Bollywood सितारे!

मौनी रॉय

टीवी से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं मौनी रॉय अब रेस्तरां की मालकिन भी बन गई हैं. बता दें कि मौनी ने में मुंबई में बदमाश नाम से एक रेस्तरां खोला है. ये रेस्तरां इंडियन डिशेज और कॉकटेल के लिए बहुत फेमस है. हालांकि ‘बदमाश’ बेंगलुरु के आंत्रप्रेन्योर डॉन थॉमस के स्वामित्व वाली एक नई मल्टी-आउटलेट रेस्तरां चेन है.

धर्मेंद्र

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ही-मैन यानी धर्मेंद्र भी आलीशान रेस्तरां के मालिक हैं. बता दें कि इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर खास जगह बना चुके धर्मेंद्र का रेस्तरां दिल्ली में है. जिसका नाम ‘गरम धरम’ है. बता दें कि रेस्तरां की सेटिंग एक गांव की झोपड़ी की तरह है और साथ ही दीवारों पर धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर, उनके बेहतरीन डायलॉग्स के साथ सजे हुए हैं. जो इस रेस्तरां का यूनीक लुक की खासियत है.

प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल आइकन बन चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक के बाद एक बिजनेस में अपना पैसा लगा रही हैं. हालांकि दिल से देसी प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहने के बाद भी अपने देसीपने को जिंदा रखी हुई हैं. बता दें कि अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क में ‘सोना’ नाम से एक रेस्तरां खोला है और इस रेस्तरां में लगभग सभी भारतीय व्यंजन मिलते हैं.

इन एक्टर्स के अलावा भी ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां है जिनके आलीशान रेस्तरां और अलग बिजनेस है, जैसे- अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी, अनुष्का और विराट कोहली.

Shahid Kapoor: शाहरुख खान संग तुलना पर भड़के शाहिद कपूर, जानें क्या बोले

Advertisement