Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तान : नकाब के साथ रैप करती है सिंगर, अब गाने को मार्वल मूवी में मिली जगह

पाकिस्तान : नकाब के साथ रैप करती है सिंगर, अब गाने को मार्वल मूवी में मिली जगह

नई दिल्ली, इन दिनों पाकिस्तान की जिस सिंगर का सितारा बुलंद है वो है पाकिस्तान की हिप हॉप सेंसेशन और अपने देश की पहली फीमेल रैपर Eva B. ईवा बी इन दिनों पाकिस्तान के नौजवानों के दिलों की धड़कन बन गई हैं. जहां दुनियाभर में उन्हें लोगों की फेवरेट कहा जाए तो यह झूठ नहीं […]

Advertisement
  • June 13, 2022 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इन दिनों पाकिस्तान की जिस सिंगर का सितारा बुलंद है वो है पाकिस्तान की हिप हॉप सेंसेशन और अपने देश की पहली फीमेल रैपर Eva B. ईवा बी इन दिनों पाकिस्तान के नौजवानों के दिलों की धड़कन बन गई हैं. जहां दुनियाभर में उन्हें लोगों की फेवरेट कहा जाए तो यह झूठ नहीं होगा. बता दें, हाल ही में उन्हें मार्वल की पॉपुलर वेब सीरीज Ms Marvel ने स्टार बना दिया है. इस सीरीज में उनके द्वारा गाये गए गाने को जगह मिली है.

मिस मार्वल में ईबा का गाना

ईबा बी के फैंस के लिए यह काफी अच्छी खबर है. जहां पाकिस्तान की पहली फीमेल रैपर सिंगर ईवा बी के गाने ‘रोजी’ को मार्वल पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिस मार्वल’में फीचर किया गया है. उनके इस गाने को सीरीज के पहले ही एपिसोड में जगह मिली है. बता दें, इस मार्वल सीरीज का पहला एपिसोड 8 जून को ऑन एयर हुआ है. जिसमें अब ईवा के रैप सॉन्ग को बहुत पसंद किया जा रहा है. बता दें, उनके रोजी गाने को अमेरिकन सिंगर और कंपोजर Gingger Shankar द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

View this post on Instagram

 

A post shared by Eva B (@iamevaab)

 

फैंस के साथ साझा की खुशखबरी

इस बात की जानकारी ईवा बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज से अपने गाने का वीडियो शेयर कर दी है. उन्होंने इस खुशखबरी के साथ अपने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं इस समय खुद को बहुत ज्यादा शानदार और लकी महसूस कर रही हूं कि मुझे ‘मिस मार्वल’ के फर्स्ट एपिसोड में फीचर होने का मौका मिला. मैं इसके लिए Gingger Shankar को ख़ास थैंक्यू कहना चाहती हूं, उन्हीं की वजह से ही ये मुमकिन हो पाया है.

चेहरे को ढंककर करती हैं परफॉर्म

ईवा बी के सितारे नहीं बल्कि उनकी मेहनत है जो उन्हें आज इस मुकाम पर लेकर आई है. बता दें, चेहरे के नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ने के लिए भी ईबा बी को जाना जाता है. चौकिये मत! ऐसा इसलिए क्योंकि बी एक मात्र ऐसी सिंगर हैं जो परफॉर्म करते समय अपना चेहरा नकाब से ढंकती हैं. बता दें ईबा बलोची भाषा में भी गाती और लिखती हैं. इस साल उन्हें (2022) coke studios की म्यूजिक सीरीज में भी जगह मिली है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement