Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Esra Bilgic advertisement : ‘ब्रा’ के विज्ञापन को लेकर तुर्की अभिनेत्री, पाकिस्तानी पुरुषों के निशाने पर

Esra Bilgic advertisement : ‘ब्रा’ के विज्ञापन को लेकर तुर्की अभिनेत्री, पाकिस्तानी पुरुषों के निशाने पर

Esra Bilgic advertisement  नई दिल्ली, Esra Bilgic advertisement  तुर्की अभिनेत्री एसरा बिलीच अपने हाल में फिल्माएं गए ब्रा के प्रचार से ट्रोल होती नज़र आ रही हैं. जहां पाकिस्तान के कुछ यूज़र्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया है. साथ ही आपत्तिजनक कमेंट भी किये हैं. एर्तुगरुल भाई थप्पड़ जड़ देंगे – […]

Advertisement
Esra Bilgic advertisement :
  • March 24, 2022 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Esra Bilgic advertisement 

नई दिल्ली, Esra Bilgic advertisement  तुर्की अभिनेत्री एसरा बिलीच अपने हाल में फिल्माएं गए ब्रा के प्रचार से ट्रोल होती नज़र आ रही हैं. जहां पाकिस्तान के कुछ यूज़र्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया है. साथ ही आपत्तिजनक कमेंट भी किये हैं.

एर्तुगरुल भाई थप्पड़ जड़ देंगे – यूज़र

तुर्की अभिनेत्री एसरा बिलीच अपने एक विज्ञापन को लेकर पाकिस्तानी पुरुषों के निशाने पर आ गयीं हैं. जहां उनके द्वारा साझा किये गए उनके इस विज्ञापन पर कुछ लोगों द्वारा काफी भद्दे कमेंट्स किये गए हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र उन्हें उनके पहनावे को लेकर भी तंग करता नज़र आया. जहां उन्होंने अभिनेत्री के नाटक और अभिनय से जोड़कर ट्रोल करने की कोशिश की. यूज़र लिखता है की, ‘ये आप क्या कर रहीं हैं हलीमा भाभी, एर्तुगरुल भाई ने आपको देखा तो वह आपको थप्पड़ जड़ देंगे.’

https://twitter.com/amnahjayy/status/1506018971690336258?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1506018971690336258%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fpakistani-men-targeted-turkey-actress-esra-bilgic-for-a-bra-advertisement-tstsb-1433936-2022-03-24

ऑन स्क्रीन किरदार से जोड़ा

उनके इस ब्रा के विज्ञापन पर जिस तरह के प्रचार आ रहे हैं उसे देख कर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के उनके फैंस अब तक उनके किरदार से निकल नहीं पा रहे हैं. आपको बता दें अभिनेत्री को टीवी सीरीज एर्तुगरुल गाजी (Dirilis: Ertugrul) में देखा गया था. इस दौरान उन्हें केवल तुर्की के पारम्परिक पहनावे में देखा गया था. बता दें कि तुर्की भी एक मुस्लिम देश है. जहां सीरियल में उनके किरदार का नाम हलीमा था यही कारण है कि उन्हें अब इस किरदार को लेकर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है.

कमेंट सेक्शन में घेरा

ब्रा के एक ब्रांड का प्रचार करती हुई एसरा बिलीच का विज्ञापन इंस्टाग्राम पर साझा किया गया. इस दौरान उन्हें कई पाकिस्तानी पुरुषों द्वारा कमेंट सेक्शन में घेरा गया. हालाँकि ब्लेज़र और ब्रा पहने अभिनेत्री की तरीफ भी कई लोग करते नज़र आये लेकिन कई लोगों ने उनके पहनावे को लेकर उनकी आलोचना भी की है. इसी बीच कई लोगों ने उनके पहनावे पर सवाल भी उठाए हैं.

एक सोशल मीडिया यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘अगर तुम्हारे पास पैसों की कमी है तो पाकिस्तानियों से मांग लो लेकिन इस तरह का काम मत करो.’ साथ ही उनके दूसरा यूज़र लिखता है कि ‘आप इस्लामिक कल्चर को बर्बाद कर रही हो.’ हालांकि कई सोशल मीडिया यूज़र्स एसरा के लिए भी आवाज़ उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement