Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Esha Deol: ईशा देओल के नए लुक को देखकर फैंस हुए हैरान, बोले ये क्या कर दिया

Esha Deol: ईशा देओल के नए लुक को देखकर फैंस हुए हैरान, बोले ये क्या कर दिया

मुंबई: हेमा मालिनी के बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) किसी न किसी वजह से चर्चा में आती ही रहती हैं. भरत तख्तानी से तलाक की खबरों ने हाल ही चर्चा का विषय बन गईं थीं. एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार उनके चर्चा की वजह कुछ और है. […]

Advertisement
Esha Deol: ईशा देओल के नए लुक को देखकर फैंस हुए हैरान, बोले ये क्या कर दिया
  • April 21, 2024 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: हेमा मालिनी के बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) किसी न किसी वजह से चर्चा में आती ही रहती हैं. भरत तख्तानी से तलाक की खबरों ने हाल ही चर्चा का विषय बन गईं थीं. एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार उनके चर्चा की वजह कुछ और है. दरअसल, ईशा को उनके नए लुक की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. उनकी कुछ लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिसमें वह काफी अलग दिखाई दे रहीं हैं. लोग कह रहे हैं कि ईशा ने लिप सर्जरी करवायी है.

ईशा ने करवाई लिप सर्जरी?

ईशा देओल (Esha Deol) हाल ही में मथुरा पहुंची थीं. जहां उन्होंने मीडिया से भी बात की. ईशा का वीडियो सामने आते ही फैन्स का ध्यान ईशा के होंठों की तरफ गया. उनके होठों को देख लोग बोलने लगे कि ईशा ने लिप सर्जरी करवाई है. पहले वह ऐसी बिल्कुल नहीं थीं. वीडियो के सामने आने के बाद से ही ईशा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि ईशा देओल की तरफ सेलिफ सर्जरी को लेकर कोई अपडेट साझा नहीं किया है.

ईशा को किया जा रहा है ट्रोल

ईशा देओल (Esha Deol) के इस वीडियो पर कमेंट एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘लिप फिलर्स पर बैन लग जाना चाहिए’. तो एक दूसरे यूजर ने कमेंट्स किया कि, ‘इनके लिप्स को क्या हो गया है. यह कितने बेकार लग रहे हैं’. जबकि एक यूजर ने सवाल पूछने के अंदाज में लिखा, ‘पहले कितनी सुंदर लगती थी अब तो चेहरा ही बिगाड़ लिया’.एक यूजर बोला कि, ‘बॉलीवुड में सुंदर दिखने के लिए क्या-क्या नहीं कराना पड़ता इन स्टार्स को’. लोग इस तरह के ढेरों कमेंट्स ईशा के वीडियो पर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Esha Deol Bharat Takhtani Divorce: ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपने अलगाव की खबर की पुष्टि पर लगाई मुहर

Advertisement